Royal Enfield Scram 411 Launch In India: लोगों के दिलों पर राज करने वाली टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड कंपनी मार्च महीने में अपनी स्क्रैम 411 (Scram 411) बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर कर सकती है. हालांकि, इसके लिए किसी डेट का ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी 15 मार्च तक इसे बाजार में लॉन्च कर सकती है. पहले इसके फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद थी.


फीचर्स 
रॉयल एनफील्ड Scram 411 में आपको Meteor 350 का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है. वहीं, इसमें आपको स्प्लिट सीट के बजाय सिंगल पीस सीट देखने को मिल सकती है. रॉयल एनफील्ड Scram 411 में Tripper Navigation भी देखने को मिल सकता है. आप रॉयल एनफील्ड Scram 411 में Royal Enfield के MiY एप्लिकेशन का उपयोग कर नेविगेशन कर सकेंगे. 


कलर कलर
Scram 411 में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. इसमें से एक ब्लैक विद मैरून और यैल्यो हाइलाइट्स तथा व्हाइट विद रेड और ब्लू हाइलाइट्स देखने को मिल सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक को और भी कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है.


इंजन और मुकाबला
स्क्रैम 411 पॉपुलर बाइक हिमालयन एडीवी का एक टोंड डाउन वैरिएंट हो सकती है. रॉयल एनफील्ड Scram 411 सें आपको 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जो 24.3 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है. स्क्रैम में 19 इंच का छोटा फ्रंट व्हील देखने को मिल सकता है. इसका पिछले व्हील 17 इंच का हो सकता है.


कीमत और मुकाबला
रॉयल एनफील्ड Scram 411 के कीमत की बात करें तो स्क्रैम 411 की कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है. रॉयल एनफील्ड Scram 411 का सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS से होगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI