Royal Enfield Scram 411 पर पड़ा Corona का असर, देर से होगी लॉन्च
Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी स्क्रैम 411 बाइक लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते कंपनी ने अब इसे बाद में लॉन्च करने का निर्णय लिया है.
Royal Enfield Scram 411 launch: 2022 के शुरू होते ही रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी अपकमिंग बाइक स्क्रैम 411 (Scram 411) को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली थी लेकिन कोरोना के चलते अब ग्राहकों को इसके लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. कंपनी ने कोविड-19 (Coronavirus) की तीसरी लहर के चलते ने इसकी लॉन्चिंग पर ब्रेक लगा दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को अब कंपनी मार्च में लॉन्च करेगी. इसे पहले फरवरी में लॉन्च किया जाना था.
कई कलर ऑप्शन मिलेंगे
बता दें कि यह बाइक कई बार स्पॉट हो चुकी है लेकिन इस बार इसका ड्यूल-टोन पेंट में नया लुक सामने आया है. लॉन्च होने के बाद इसके और भी कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हिमालयन एडीवी बाइक काफी पॉपुलर है और इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए कंपनी जल्द ही Royal Enfield Scram 411 को पेश करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
इंजन और कीमत
इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जिसके 24.3 bhp पावर जनरेट करने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने Royal Enfield Scram 411 की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
स्क्रैम 411 में और क्या होगा?
ये डिजाइन कुछ हद तक हिमालयन से मिलता-जुलता है. इसमें स्पोर्टिंग एल्यूमिनियम फिनिश्ड देखा जा सकता है. स्क्रैम 411 में 19 इंच का छोटा फ्रंट व्हील हो सकता है जबकि हिमालयन में 21 इंच का है. तो इस मामले में यह हिमालयन से अलग है. वहीं, इसमें पिछला पहिया 17 इंच का हो सकता है. हिमालयन में भी पिछला पहिया 17 इंच का ही है.