रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च करने के एक महीने के अंदर ही बढ़ा दी इस बाइक की कीमत, ये रही नई प्राइस लिस्ट
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी की हिमालयन एडवेंचर बाइक पर बेस है. स्क्रैम 411 में वही 411cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है.
Royal Enfield Scram 411 रॉयल एनफील्ड की सबसे लेटेस्ट मोटरसाइकिल है। इसे पिछले महीने ही भारत में 2.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, एक महीने के भीतर कंपनी ने बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यहां हमारे पास रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की नई और पुरानी दोनों प्राइस लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, कि किस मॉडल पर कितने रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को कुल सात कलर में पेश कर रही है. वे हैं - व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ब्लेज़िंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट ब्लू और ग्रेफाइट येलो. उसी के लिए कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और वे अब 2.05 लाख रुपये से 2.11 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच हैं.
Graphite Red, Blue और Yellow की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब इसे 2.05 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. Blazing Black और Skyline Blue की कीमत में भी 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इनकी कीमत अब 2.07 लाख रुपये है. White Flame और Silver Spirit की कीमत में 3000 रुपये की गई है. अब इनकी कीमत 2.11 लाख रुपये है.
जैसा कि नाम से पता चलता है, नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी की हिमालयन एडवेंचर बाइक पर बेस है. स्क्रैम 411 में वही 411cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन को भी पावर देता है. यह मैक्सिमम 24.3 hp की पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट MPV होगी लॉन्च, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: जीप ने लॉन्च किया कम्पास नाइट ईगल एडिशन, ये रही पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पूरी प्राइस लिस्ट