Royal Enfield: कंपनी की नई बाइक Shotgun 650 हुई स्पॉट, मिल सकता है बॉबर वेरिएंट भी
Shotgun 650: शॉटगन 650 में भी 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी देखने को मिलता है. यह इंजन 47.6PS की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अपकमिंग क्रूजर शॉटगन 650(Shotgun 650) को लगभग प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार दो टेस्ट म्यूल्स एक साथ स्पॉट किए गए हैं. इस अपकमिंग बाइक को पिछले महीने भी भारतीय सड़कों पर दो बार देखा जा चुका है, पहले स्पाई शॉट्स से इस बाइक के बारे में बहुत सारी दिलचस्प जानकारियां मिली थीं. दूसरी बार सामने आए स्पाई शॉट्स में शॉटगन 650 की ऑप्शनल एक्सेसरीज का खुलासा हुआ है.
Royal Enfield Shotgun 650 का डिजाइन
इन टेस्ट म्यूल्स में मोटरसाइकिल के रियर डिजाइन को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बाइक के रियर में गोल टेल लैंप, गोल टर्न इंडिकेटर्स और स्प्लिट सीट देखने को मिलती है. पिछले साल EICMA में प्रदर्शित SG650 कॉन्सेप्ट एक बॉबर थी, ऐसे में इसमें डुअल सीट का होना प्रैक्टिकलिटी के लिहाज से बेहतर है, लेकिन साथ ही इसका बॉबर वेरिएंट भी कंपनी मार्केट में उतार सकती है. आपको बता दें कि बॉबर स्टाइल की बाइक्स में सिर्फ राइडर के लिए एक आरामदायक सिंगल सीट ही होती है. टेस्ट म्यूल्स में एक अपसाइड डाउन फोर्क दिखता है, जैसा कि Super Meteor 650 में भी देखा गया था. पीछे की तरफ, शॉटगन 650 में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिखते है. इसमें डुअल-चैनल ABS के सेफ्टी नेट के साथ बायब्रे कैलीपर्स के साथ जोड़े गए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक हैं. दोनों टेस्ट म्यूल्स में अलॉय व्हील्स और चौड़े टायर्स देखे जा सकते हैं. स्पाई शॉट्स में आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देख सकते हैं. क्लस्टर का मेन पॉड रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 के जैसी एक सेमी डिजिटल यूनिट लगती है और छोटा पॉड ट्रिपर नेविगेशन मॉड्यूल हो सकता है.
Royal Enfield Shotgun 650 का इंजन
Royal Enfield Shotgun 650 में भी 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो Interceptor 650 और Continental GT 650 को पावर देता है. इस बाइक में भी 650 ट्विन्स की तरह 47.6PS और 52Nm की आउटपुट मिलने की उम्मीद है. इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया जा सकता है.
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत
शॉटगन 650(Shotgun 650) की बिक्री अगले साल 2023 में शुरू की जा सकती है. साथ ही उम्मीद है कि इसकी कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) होगी. हालांकि, भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा, लेकिन इस प्राइस रेंज में इसका मुकाबला KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Keeway K-Light 250V से होगा.
यह भी पढ़ें-
Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 में से कौन सी एसयूवी है बेहतर, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
Triumph: कंपनी ने भारत में लॉन्च की Speed Twin 900 और Scrambler 900, कीमत 8.35 लाख से शुरू