Himalayan से पावरफुल इंजन के साथ Royal Enfield लॉन्च करेगी ये दमदार बाइक
रॉयल इनफील्ड की पहचान उसकी दमदार मोटरसाइकिलों के लिए की जाती है. अब कंपनी एक और दमदार मोटरसाइकिल पेश करने वाली है.
रॉयल इनफील्ड की पहचान उसकी दमदार मोटरसाइकिलों के लिए की जाती है. अब कंपनी एक और दमदार मोटरसाइकिल पेश करने वाली है. यह नई मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी. हाल ही में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक जल्द ही लॉन्च की जा सकती है.
नई तस्वीरों से अंदाया लगाया जा रहा है कि बाइक अब प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रोटोटाइप बाइक इस बार ज्यादा डेवलप दिखी है. लगता है कि इसके सामने का नया डिजाइन्ड हेडलैम्प फाइनल स्टेज पर है, जो ट्रेडिशनल बल्ब इंडीकेटर्स के साथ दिख रहा है. बाइक में फुली LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है. यह रॉयल इनफील्ड की किसी भी बाइक में पहली बार होगा, जब फुली LED पेश की जाएगी.
बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जबकि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में इससे बड़ा इंजन होगा. इसमें मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT650 और इंटरसेप्टर INT650 बाइक वाला 650cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. इसके अलावा बाइक में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट जैसे फीचर्स होंगे.
इसमें स्मॉल ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिया जा सकता है. नई तस्वीरों में बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक्स दिख रहे हैं. ब्रेकिंग के लिए एक सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क भी है. बाइक के अलॉय व्हील का डिज़ाइन काफी अपडेटेड है.
लॉन्च और मुकाबला
माना जा रहा है कि बाइक को 2023 में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके साथ ही, भारत में इसका मुकाबला JAWA Perak, Benelli Imperiale 400 और Honda Hness CB350 जैसी बाइक्स से होगा.
यह भी पढ़ें: मारुति ने 2021 से अब तक पांचवीं बार बढ़ाईं कारों की कीमत, जानिए कितनी मंहगी हो गईं गाड़ियां