लीक हुई Royal Enfield Super Meteor 650 की तस्वीर, जानें 5 खास बातें
Royal Enfield: कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लीक हुई तस्वीर रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की है.
Royal Enfield Super Meteor 650 Leaked Photo: रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लीक हुई तस्वीर रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की है. तस्वीर में मोटरसाइकल का डिजाइन और उसके कुछ फीचर्स साफ देखे जा सकते हैं. हालांकि, हम आपको तस्वीर नहीं दिखा रहे है लेकिन इस रिपोर्ट में आपको मोटरसाइकिल से जुड़ी पांच बड़ी अपडेट देंगे. इसमें मोटरसाइकिल के डिजाइन, फीचर्स, लॉन्च, इंजन और कीमत की जानकारी होगी.
Royal Enfield Super Meteor 650 Design
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 का डिजाइन बहुत ज्यादा नहीं बदला है. यह पुराने मॉडल के डिजाइन के आसपास ही नजर आता है. हालांकि, कुछ बदलाव किए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक और नया बनाते हैं. मोटरसाइकिल में बड़ी विंडस्क्रीन, अपराइट हैंडलबार पॉजिशनिंग, चोड़ी सीट और साइड माउंटेड एक्जॉस्ट होगा. इसके अलावा सर्कुलर मिरर भी होगा.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Royal Enfield Super Meteor 650 Feature
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में सुरक्षा फीचर्स का ख्याल रखा गया है. आगे और पीछे, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं, जिन्हें डुअल एबीएस चैनल से जोड़ा गया है. बाइक में ट्रिपर नेविगेशन वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है. हालांकि, आपको बता दें कि इनमें से किसी भी फीचर्स को अभी कंपनी द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है. यह लीक तस्वीर में नजर आते हैं.
Royal Enfield Super Meteor 650 Engine
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में 648cc का ट्विन सिलेंडर इंजन हो सकता है, जिसके 47 पीएस पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होने की उम्मीद है. यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
Royal Enfield Super Meteor 650 Price & Launch
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी कीमत कंपनी की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 की कीमत के करीब या फिर उससे ज्यादा ही हो सकता है. कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही है.