मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड तेजी के साथ तीन नई 650cc मोटरसाइकिलों- 650cc क्रूजर, मेटेओर 650 और शॉटगन 650 पर काम कर रही है. इन मॉडलों का परीक्षण किया जा रहा है, टेस्टिंग के दौरान इन्हें कई बार स्पॉट किया गया है. अब हाल ही में नई Royal Enfield 650cc क्रूजर और Royal Enfield Super Meteor 650 को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है.


न्यू रॉयल एनफील्ड 650cc क्रूजर
टेस्टिंग के दौरान जो रॉयल एनफील्ड 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल दिखी, उसमें नीची राइडिंड सीट दिखी, जिसमें राइडर के पैर आगे की ओर रहेंगे. हालांकि, इसकी सीट मेटेओर की तुलना में लंबी होगी. साथ ही, इसमें एलईडी हेडलैम्प, ट्यूबलेस टायर्स वाले अलॉय व्हील्स, अपसाइड डाउन फोर्क्स, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग्स और ट्विन-सिलेंडर एग्जॉस्ट देखने को मिला. इसमें क्रोम फिनिश ट्रीटमेंट भी दिखा. 


बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक होंगे. पारंपरिक क्रूजर की तरह इस मॉडल में फ्रंट की तुलना में पीछे छोटे पहिये वाले 130-सेक्शन के टायर हो सकते हैं. इसके अलावा बाइक ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम वाले सेमी-डिजिटल ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश हो सकती है.


न्यू रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हलोजन हेडलैंप, मिड-सेट फुटपेग, वायर-स्पोक व्हील्स और पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन होने की संभावना है. इसके व्हील और टायर साइज 650cc क्रूजर से अलग होंगे. 650cc क्रूजर के उलट, Royal Enfield Super Meteor 650 में स्पोर्टी मैट ब्लैक फिनिश होगा.


दोनों का इंजन
रॉयल एनफील्ड की आने वाली इन दोनों 650CC वाली बाइकों में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का इंजन हो सकता है. हालांकि, अलग-अलग पावर और टॉर्क आउटपुट देने के लिए मोटर को कैलिब्रेट किया जा सकता है. दोनों बाइक 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध हो सकती है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI