Royal Enfield Hunter 350: टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस महीने 5 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित हंटर 350 (Hunter 350) का प्रदर्शन करेगी और 2 दिन बाद ही 7 अगस्त को इसकी लॉन्चिंग भी की जाएगी. इस बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मिलने वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह 20.2 hp की पॉवर और 27 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है.
इसके डिजाइन को ग्राहकों को आकर्षित करने की दृष्टि से तैयार किया गया है. हालांकि इस बाइक का वजन क्लासिक 350 और उल्का 350 की तुलना में लगभग 15 किलोग्राम कम है, जिससे इसके प्रदर्शन में सुधार होने वाला है. डाइमेंशन की बात करें तो हंटर 350 का व्हीलबेस 1,370 मिमी और लंबाई 2055 मिमी है.
ये होंगे कलर ऑप्शन
हंटर 350 में कलर की बात करें तो यह ड्यूलटोन और सिंगल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें इसके सभी वेरिएंट्स को मिलाकर यह कुल 8 रंगों के विकल्प में मिलेगा. इसके टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल-टोन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. बात करें डिजाइन की तो हंटर 350 बाइक एक टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल, सिंगल पीस सीट के साथ कम ऊंचाई वाली सीट के साथ आएगी.
इतनी होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए जो कीमत तय करने वाली है वह इसमें मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए कम्पनी की उल्का 350 और क्लासिक 350 की तुलना में इसे अधिक किफायती बनाने वाली है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है. जिससे इस बाइक को अधिक खरीदार मिलने की उम्मीद है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आपको रॉयल एनफील्ड ब्रांड की बाइक के मालिक बनने मौका मिलेगा. कम्पनी इस बाइक के साथ Honda CB350 RS और Yezdi Scrambler के साथ मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें :-
Car Comfort Features: कार के ये फीचर्स लंबे सफर में भी आपको थकने नहीं देंगे, जानें क्या है इनमें खास
Bike Tips: चलते चलते बंद हो जाती है बाइक? जानें क्या हो सकते हैं कारण
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI