Upcoming Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड साल 2022 के लिए अपने अपडेटेड लाइनअप को पेश करने की तैयारी कर रहा है. इसे हाल ही में स्क्रैम 411 का टेस्ट करते हुए देखा गया था, और हाल ही में आयोजित ईआईसीएमए 2021 में नई बाइक का भी खुलासा किया गया था. यहां 2022 में लॉन्च होने वाली सभी नई रॉयल एनफील्ड बाइक की लिस्ट दी गई है.
Scram 411
नई स्क्रैम 411 बाइक का एक प्रोटोटाइप हाल ही में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. कहने की जरूरत नहीं है कि कंपनी साल 2022 को स्क्रैम 411 के लॉन्च के साथ शुरू करने के लिए लगभग तैयार है, जो साल के पहले लॉन्च में से एक होगा. यह हिमालयन एडीवी का रोड-बायस्ड वर्जन होगा और थोड़ी अधिक किफायती कीमत पर भी आएगा.
यह भी पढ़ें: Welcome 2022: साल 2022 में आने वाली हैं TATA महिंद्रा से लेकर मर्सडीज तक की इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 770Km तक की रेंज
Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 Meteor 350 पर बेस होगी जिसे 2020 के आखिर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. यह 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ एक अधिक किफायती वेरिएंट होगा. लागत को कंट्रोल रखने के लिए कंपनी Meteor में पाए जाने वाले ट्रिपल पॉड क्लस्टर को भी शामिल नहीं कर सकती है.
यह भी पढ़ें: CNG Kit: कार में सीएनजी किट लगवानी है तो रहें सावधान, इन 4 जरूरी बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है नुकसान
Shotgun 650 (SG 650)
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में आयोजित ईआईसीएमए में एसजी 650 कॉन्सेप्ट को पेश किया. संभावना है कि उसी का प्रोडक्शन बेस्ड वेरिएंट 2022 के आखिर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. मोटरसाइकिल पहले से ही डिवेलपमेंट के स्टेज में है और भारत में कई बार टेस्टिंग किया गया था.
यह भी पढ़ें: CNG Vs Electric Cars: सीएनजी या इलेक्ट्रिक... कौन सी कार है बेहतर? खरीदने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
Other possible RE bikes
कहने की जरूरत नहीं है कि कंपनी 2022 के लिए कई MY अपडेट पेश करेगी. ऐसी भी अफवाह है कि अपडेटेड बुलेट 350 भी आ सकती है, और कंपनी को इंटरसेप्टर 650 पर एक नए एग्जॉस्ट लेआउट का टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया था.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI