Royal Enfield Upcoming Bike: जल्द आने वाली है रॉयल एनफील्ड की नई बाइक स्क्रैम्बलर 650, जानिए क्या होगी खासियत
रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक को 2023 में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लॉन्चिंग की कोई घोषणा नहीं की गई है.
Royal Enfield Scrambler 650: देश में लोग रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक को खूब पसंद करते हैं और इसी कारण कंपनी की मोटरसाइकिल्स की भारत में बहुत बिक्री होती है. कंपनी देश में लगातार नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही है. अब इसी क्रम में रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में एक नए मॉडल को शामिल करने वाली है. यह नई बाइक स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650)होने वाली है. इस नई बाइक में ढेर सारे अपडेट्स भी देखने को मिलने वाले हैं. आइए देखते हैं क्या होगी इस बाइक की खासियत.
बेहतरीन है डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रैम्बलर 650 में एक टियरड्रॉप डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि दिखने में बहुत आकर्षक लगाता है. कंपनी ने इसके डिजाइन को विशेष रूप से तैयार किया है. कुल मिलाकर यह बाइक बहुत ही बेहतरीन लुक के साथ आएगी.
कैसा होगा इंजन?
रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक में एक 648cc के पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल करेगी. यह इंजन 47bhp की पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यही समान इंजन रॉयल एनफील्ड के इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक में भी मिलता है.
ये मिलेंगे फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्क्रैम्बलर 650 में सिंगल पीस सैडल, यूएसडी फोर्क्स, राउंड लाइट्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है.
कब होगी लॉन्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक को 2023 में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लॉन्चिंग की कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें :-