Royal Enfield Upcoming Bike: टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कल यानि 7 अगस्त को देश में लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी मोटरसाईकिल हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस बाइक को अभी हाल ही में अनवील किया है. यह मोटरसाइकिल मेट्रो और रेट्रो जैसे दो वेरिएंट्स में आएगी.


ये फीचर्स होंगे मौजूद


इस बाइक के मेट्रो वेरिएंट में हाइ एंड हार्डवेयर मिलेगा जो इसके रेट्रो वैरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा. इस वैरिएंट में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और LED टेललाइट मिलेगा. वहीं इसका रेट्रो वेरिएंट में रियर में ड्रम ब्रेक, बल्ब जैसा टेललाइट, सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और वायर-स्पोक व्हील्स के साथ आएगा. मेट्रो वेरिएंट में डुअल-टोन कलर थीम जबकि रेट्रो वेरिएंट में सिंगल-टोन कलर का विकल्प मिलेगा.


शानदार है लुक


इस मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड के बैज के साथ रॉयल ग्राफिक्स को फ्यूल टैंक पर दिया गया है. हैंडलबार पर उल्का 350 जैसा ऑफ-सेट इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा.
इसमें एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड दिया जाएगा जो कि चुनिंदा या टॉप-एंड वेरिएंट में मिल सकता है. ऊपर की ओर मिलने वाले टेल और एग्जॉस्ट इसको रोडस्टर लुक प्रदान करते हैं.


कीमत


यह कंपनी की देश में उपलब्ध सभी बाइक्स से सस्ती हो सकती है. अभी फिलहाल इसके कीमतों की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. लेकिन इसकी कीमत 1.50 लाख के करीब होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस मोटरसाइकिल के लिए लांच से पहले ही बहुत अधिक हाइप क्रिएट किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें :-


Hero Motocorp: पुराना दोपहिया वाहन करना चाहते हैं सेल, तो यहां मिलेगी ज्यादा कीमत, पढ़ें पूरी खबर


Car Tips in Monsoon: पानी भरे रास्तों पर भी बिना खराब हुए चल सकेगी कार, बस अपनाएं ये आसान टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI