Royal Enfield Himalayan 450: अपनी दमदार बाइक्स के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जल्द ही कंपनी की नई बाइक हिमालयन 450 (Himalayan 450) को भारत में पेश करने के संकेत दे दिए हैं. इस संदर्भ में कम्पनी ने एक टीजर वीडियो जारी किया है. जिसको देखकर यह अंदाजा लग रहा है कि, यह अपने पिछले मॉडल से भी ज्यादा शानदार होने वाली है. रॉयल एनफील्ड इस बाइक की लॉचिंग अगले साल के शुरूआती महीनों में कर सकती है. 


टीजर में क्या दिखा?


रॉयल एनफील्ड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, टेस्टिंग 1, 2, 3…. इस वीडियो में हिमालयन 450 को किसी पहाड़ी इलाके में नदी पर करते हुए दिखाया गया है. इस बाइक के मौजूदा संस्करण की खूब बिक्री होती है. 


इंजन


Royal Enfield की इस नई मोटरसाइकल में में 450cc के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 40 bhp की अधिकतम पावर और 45 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है जो कि एक 6-स्पीड ट्रांसमिशन  गियर बॉक्स से जोड़ा जाएगा. इस बाइक की क्षमता KTM 390 Adventure और BMW G310 GS के मुकाबले बहुत ज्यादा होगी. इस बाइक का फिलहाल बाजार में उपलब्ध मॉडल 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ 24.3 bhp की पॉवर और 32 Nm उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है.


कैसा होगा लुक?


कंपनी ने अपनी इस नई मोटरसाइकल का पहला ऑफिशियल टीज़र जारी किया है. लेकिन इसमें बाइक की थोड़ी सी ही झलक देखने को मिल सकी है. जिसे देखकर यह जानकारी मिल रही है कि इसमें मौजूदा हिमालयन की तुलना में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें फ्रंट बीक, हेडलैंप काउल, नया साइड पैनल, फ्यूल टैंक और विंडशील्ड के परिवर्तन शामिल हैं. टीजर में यह नई बाइक बहुत ही बोल्ड और आकर्षक दिख रही है. 


कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी एक नई बाइक Royal Enfield Hunter 350 को भी देश में लॉन्च किया है. यह रॉयल एनफील्ड की अब तक की दूसरी सबसे सस्ती बाइक है. इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसमें कंपनी की मेट्योर 350 और क्लासिक 350 में मिलने वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है.


यह भी पढ़ें :-


Ford Cutting the Jobs: फोर्ड करने जा रही है 3,000 कर्मचारियों की छंटनी, अपने खर्चों को कम करने के लिए कंपनी ने लिया फैसला 


Challan Rules: चालान से बचने के लिए सिर्फ हेलमेट पहनना नहीं है काफी, इस गलती से भी भरना पड़ सकता है जुर्माना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI