Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield Hunter का इंतजार खत्म, अगले महीने की शुरुआत में ही होगी लॉन्च
Upcoming Royal Enfield Bikes: 350 सीसी के सेगमेंट में उसका मुकाबला टीवीएस रोनिन, येजदी स्क्रैम्बलर जैसी बाइक्स होगा. भारत में इसकी शुरूआती कीमत को भारत में डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है.
Royal Enfield Update: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल लंबे वक्त से रॉयल एनफील्ड की नई बाइक हंटर 350 का इंतजार कर रहे लोगों की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है क्योंकि कंपनी की सबसे कम कीमत वाली मानी जा इस रही बाइक को अगस्त के पहले हफ्ते में ही लॉन्च की जा सकती है. यह बाइक डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरु हो गई है. इसकी पहली क्लीयर तस्वीर भी सामने आई है. गौरतलब है कि Royal Enfield के एक डीलरशिप पर हंटर 350 दिखाई पड़ी है. तो आईए जानते हैं क्या कुछ है इस बाइक में खास.
हल्की होगी हंटर 350
रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 में जे सीरीज का 349cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया हैं, जो कि 20.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 Nm का उच्चतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स और खबरों के अनुसार नए हंटर 350 को 6 - स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता. यह बाइक 2055mm लंबी,चौड़ाई 1067 और ऊंचाई 800mm होने वाली है. इस 160 किलोग्राम वजन वाली बाईक का व्हीलबेस 1370mm रहने की उम्मीद है. Royal Enfield की यह बाइक और मिड रेंज बाइक सेगमेंट में अन्य कंपनियों से मुकाबला करेगी.
बाकी रॉयल एनफील्ड से अलग
350 सीसी सेगमेंट के नई बाइक हंटर 350 के लुक और फीचर्स को देखें तो इसे साइड बॉक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डुअल रियर शॉक अब्जॉर्बर बैकरेस्ट,फ्लाई स्क्रीन, डुअल चैनल एबीएस, राउंड हेडलैंप, सिंगल सीट सेटअप, डिस्क ब्रेक के साथ अन्य कई फीचर्स दिखने वाले हैं. इसमें सेमी डिजिटल डिस्प्ले और ट्रिपर नैविगेशन समेत कई अन्य बेहद शानदार खूबियां भी दी गई है. 350 सीसी के सेगमेंट में उसका मुकाबला टीवीएस रोनिन, येजदी स्क्रैम्बलर जैसी बाइक्स होगा. भारत में इसकी शुरूआती कीमत को भारत में डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है.