बाइक और स्कूटर खरीदने को लेकर कन्फ्यूज हैं? इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आसान हो जाएगा फैसला लेना
बाइक और स्कूटर, दोनों टू व्हीलर सेगमेंट के वाहन हैं लेकिन दोनों की बनावट बिल्कुल अलग है.
बाइक और स्कूटर, दोनों टू व्हीलर सेगमेंट के वाहन हैं लेकिन दोनों की बनावट बिल्कुल अलग है. हालांकि, बाइक और स्कूटर के फीचर्स तथा इनकी कीमतें आसपास ही होती हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि जिन लोगों को दो व्हीलर खरीदना है, वह बाइक और स्कूटर के बीच कंफ्यूज हो सकते हैं कि आखिर दोनों में से कौन सा वाहन खरीदा जाए. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप आसानी से बेहतर फैसला ले पाएंगे.
कितना इस्तेमाल होगा
सबसे पहले सोचें कि आपके दो पहिया वाहन का कितना इस्तेमाल होना है यानी उससे आपको कितनी यात्रा करनी है. अगर आप लंबी यात्रा के लिहाज से खरीदना चाहते हैं तो बाइक खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपको छोटी यात्रा या घर के आस-पास की यात्रा के लिए वाहन खरीदना है, तो स्कूटर खरीद सकते हैं.
सामान लाना, ले जाना
बाजार का या छोटा-मोटा सामान लाना-ले जाना के मामले में स्कूटर बेहतर होते हैं क्योंकि इनमें सामान रखने का अच्छा स्पेस होता है. वहीं, मोटरसाइकिल में आपको सामान रखने का स्पेस नहीं मिलता है.
महिलाओं के लिए बेस्ट
महिलाओं के लिए स्कूटर बेस्ट होते हैं. इसीलिए, अगर वाहन किसी महिला को इस्तेमाल करना है तो स्कूटर को चुनना बेहतर विकल्प होगा. महिलाओं को लिए स्कूटर के मुकाबले बाइक बेहतर विकल्प नहीं होती है.
राइडर की हाइट
अगर दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति की लंबाई कम है तो स्कूटर बेहतर ऑप्शन है. ऐसे लोगों को स्कूटर खरीदना चाहिए. वही, अगर हाइट अच्छी है तो वह दोनों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.
कीमत
इन सब बातों के अलावा आपको वाहन की कीमत पर भी ध्यान देना चाहिए. आप जो भी चुनें, वह बाइक हो या स्कूटर, उसकी कीमत आपके बजट में फिट होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट