Bike Tips: बाइक खरीदें या स्कूटर? ऐसे करें तय, जानें किन बातों का रखना है ध्यान
Scooter Vs Bikes: कुछ लोगों को मोटरसाइकिल पसंद होती है तो वहीं कुछ लोग स्कूटर को वरीयता देते हैं. मोटरसाइकिल और स्कूटर को लेकर लोगों की अपनी-अपनी पसंद है.
What Should I buy, Scooter Or Bike: मोटरसाइकिल और स्कूटर, दोनों दो पहिया वाहन सेगमेंट में आते हैं लेकिन दोनों की बनावट बहुत अलग है. इसलिए जब भी कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन खरीदने के बारे में सोचता है तो कई बार इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाता है कि वह आखिर स्कूटर खरीदे या मोटरसाइकिल खरीदे. अगर आप भी ऐसे लोगों की सूची में हैं, जो दो पहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं और स्कूटर तथा मोटरसाइकिल के बीच कन्फ्यूज हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप आसानी से इस बात का फैसला कर पाएंगे कि आपको स्कूटर खरीदना है या मोटरसाइकिल खरीदनी है. दरअसल, कुछ लोगों को मोटरसाइकिल पसंद होती है तो वहीं कुछ लोग स्कूटर को वरीयता देते हैं. लेकिन, जब भी दो पहिया वाहन खरीदें तो नीचे बताई गई बातों पर एक बार गौर जरूर कर लें.
यात्रा
सोचें कि आपको अपने दो पहिया वाहन कितनी यात्रा करनी है. अगर आप लंबी यात्रा के लिहाज से वाहन खरीद रहे हैं तो मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं और अगर आप छोटी यात्रा या घर के आस-पास की दूरी तय करने के लिए वाहन खरीद रहे हैं, तो आप स्कूटर खरीद सकते हैं.
सामान लाना, ले जाना
बाजार का या छोटा-मोटा सामान लाना-ले जाना के मामले में स्कूटर बेस्ट रहता है क्योंकि स्कूटर में सामान रखने के लिए अच्छी जगह होती है जबकि मोटरसाइकिल में आपके पास वह जगह उपलब्ध नहीं होती.
महिलाओं के लिए बेस्ट
महिलाओं के लिए स्कूटर ज्यादा बेहतर रहता है. अगर दो पहिया वाहन को किसी महिला द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा तो वह स्कूटर को चुन सकते हैं. मोटरसाइकिल महिलाओं को लिए स्कूटर के मुकाबले बेहतर विकल्प नहीं होता है. इस लिहाज से पुरुष कोई भी वाहन चुन सकते हैं.
राइडर की हाइट
अगर दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति की हाइट कम है तो उनके लिए स्कूटर ज्यादा बेहतर ऑप्शन होता है. वही, अगर उनकी हाइट अच्छी है तो वह दोनों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी