Scooters Under 70K: खरीदना है स्कूटर? ये हैं 70 हजार रूपये की रेंज मिलने वाले शानदार मॉडल्स
TVS Scooty Zest 110: टीवीएस अपने इस स्कूटर में भी स्कूटी पेप वाले इंजन का प्रयोग करती है. इस स्कूटर की सीट थोड़ी चौड़ी है, क़ीमत की बात करें तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 68,066 रूपये है.
Best 5 Scooters Under 70,000: देश में दोपहिया वाहनों की खूब बिक्री होती है जिनमें स्कूटर्स की संख्या भी बहुत अधिक होती है. इन स्कूटर में पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर्स की काफी डिमांड है. ऐसे में यदि आप भी एक पेट्रोल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ही स्कूटर्स के बारे में जो दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन माइलेज के साथ 70,000 रूपये से कम की कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन से स्कूटर शामिल हैं.
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस
टीवीएस ने अपने इस स्कूटर को देश में 2013 में लांच किया था. इस स्कूटर की खूब बिक्री होती है. इसमें एक 109cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.7bhp को पॉवर और 8.8Nm का पीक टार्क उत्पन्न करता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 61,384 रुपए है.
हीरो प्लेजर प्लस
इस स्कूटर को हीरो बहुत सेल करती है. पॉवर के लिए इसमें एक 110.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो जो 8bhp पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 64,748 रुपये है.
हीरो मेस्ट्रो एज प्लस
इस स्कूटर को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. यह एक 110.9cc के इंजन के साथ आता है, जो 8.04bhp की पॉवर और 8.7Nm की पीक टार्क जेनरेट करता है. इसमें एक 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 66,820 रुपए है.
टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110
टीवीएस अपने इस स्कूटर में भी स्कूटी पेप वाले इंजन का प्रयोग करती है. इस स्कूटर की सीट थोड़ी चौड़ी है, साथ ही इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक का फीचर भी दिया जाता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 68,066 रूपये है.
होंडा डियो
होंडा का यह स्कूटर एक 109.5cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 7.65bhp और 9Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. इस स्कूटर में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलाइट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका एक्स शोरूम में प्राइस 67,817 रूपये है.