Scrambler Bikes: स्क्रैम्बलर बाइक तो लगभग सभी को पसंद होती है लेकिन इसकी कीमत सबके लिए अनुकूल नहीं होती. अगर आपको भी चाहिए एक स्क्रैम्बलर बाइक और बजट है 3 लाख रुपए से कम, तो बेनेली, डुकाटी या ट्रायम्फ जैसी कंपनियों के बाइक के लिए 5 लाख से ज्यादा का क्यों खर्च करना. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे स्क्रैम्बलर बाइक के विकल्प के बारे में जिसे आप 3 लाख से कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.
TVS Ronin
TVS Ronin इस सेगमेंट में लिस्ट की सबसे नई बाइक है. बाइक में 181mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एक इंजन काउल और ब्लॉक-पैटर्न टायर दिया गया है. बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कमांड के फीचर्स भी मिलते हैं. यह लिस्ट में सबसे किफायती स्क्रैम्बलर बाइक है. हाल ही में TVS द्वारा लॉन्च इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत मात्र 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये तक है.
Royal Enfield Scram 411
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, मात्र 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत से शुरू होने वाली यह बाइक भी आपकी ज़रूरत और बजट में फिट हो सकती है. इसमें एक बहुत बड़ा और अधिक शक्तिशाली 411cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो 24.3bhp की अधिकतम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. यह रॉयल एनफील्ड के हिमालयन का मिनी वर्जन है. जिसमें स्पोक के साथ 17 इंच का फ्रंट व्हील और 19 इंच का रियर व्हील दिया गया है.
Yezdi Scrambler
Yezdi Scrambler भी कम कीमत में स्क्रैम्बलर बाइक ढूंढ रहे लोगों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. इसमें स्क्रैम 411 की तुलना में अधिक पावर, लेकिन कम टॉर्क पैदा करने वाला 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर मिलता है, जिसकी अधिकतम पावर आउटपुट 28.7bhp है और पीक टॉर्क 28.20Nm है. तीन राइडिंग मोड रोड, ऑफ-रोड और रेन के साथ मिलने वाली यह बाइक बहुत हल्की है. तीन सिंगल-टोन और तीन डुअल-टोन रंग के विकल्प के साथ मिलने वाली यह बाइक ऊंचे ड्यूल एग्जॉस्ट, रिब्ड सीट और स्पोक व्हील्स के साथ कम यात्रा वाली सड़कों के लिए बेहतर है.
Honda CB350RS
इस बाइक की कीमत 2.02 लाख (एक्स शोरूम कीमत) से शुरू होती है. होंडा की यह बाइक CB350RS, H’ness CB350 का एक स्पोर्टियर वेरिएंट है. इसमें क्रूजर जैसा ही इंजन है. इसके स्टाइल और एर्गोनॉमिक्स के मामले कुछ में बदलाव किया गया है. इसमें ड्यूल परपज वाले टायर, ऊपर की ओर एग्जॉस्ट, फ्रंट फोर्क बूट, सिंगल-पीस सीट और इंजन बैश प्लेट दिया गया है जो बाइक को बेहद मजबूती प्रदान करते हैं लेकिन ऑफ-रोडिंग के लिहाज से यह बाइक अधिक अच्छी नहीं मानी जाती. फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डुअल-चैनल ABS मिलता है.
Husqvarna Svartpilen 250
इस स्वीडिश कंपनी की केवल दो ही मॉडल मॉडल उपलब्ध हैं. जिनमें से एक Svartpilen 250 है, जो लुक्स के मामले में सबसे अलग है. इसमें 17 इंच के दोनों द्विद्देशीय टायर दिए गए हैं. यह WP एपेक्स सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS, सुपरमोटो मोड और स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसका लिक्विड-कूल्ड 248.76cc इंजन 29.5bhp की पावर और 24Nm का टार्क जनरेट करता है.इसकी कीमत 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें कुछ प्रभावशाली किट भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
Bajaj ने अपने Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का बढ़ाया दाम, जानें क्या है नई कीमत और फीचर्स
10 हजार देकर घर लाएं Honda Activa, जानिए हर महीने की कितनी होगी किस्त
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI