Simple One Electric Scooter: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई स्टार्ट, पहले से मौजूद इन टू-व्हीलर्स से करेगा 2-2 हाथ!
Electric Scooter: सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले मौजूद एथर 450, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा है.
Simple One Electric Scooter Delivery Start in India: सिंपल एनर्जी ने घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फेज वाइज करने का प्लान है, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से हो चुकी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 1,00,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक, रेंज और टॉप-स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताकत देने के लिए 5kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. जिसकी 212 किमी तक की IDC रेंज का दावा किया जा रहा है. यानि ये स्कूटर भारत में मौजूद सबसे ज्यादा रेंज वाला स्कूटर है. इसमें मौजूद मोटर इस स्कूटर को 8.5 kW की अधिकतम पावर और 72Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 2.77 सेकंड में 0-40 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ने का दावा करती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड 105 किमी/घंटा तक की है. पोर्टेबल चार्जर को यूज कर इसकी बैटरी को 0-80% चार्ज होने में 5 घंटे 54 मिनट्स का समय लगता है. वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर, 1.5 किमी/मिनट की रफ्तार से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
सिंपल वन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑलएलईडी लाइटिंग, 12 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें चार राइडिंग मोड्स इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं. ये स्कूटर 30l की बूट कैपेसिटी क्षमता के साथ आता है. वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो, इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनो शॉक यूनिट दी गयी है. ब्रैकिंग के लिए इसमें 200mm फ्रंट डिस्क और 190mm का रियर डिस्क मौजूद है.
इनसे होता है मुकाबला
सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला घरेलू बाजार में पहले मौजूद एथर 450, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा है.