Bike Tips: सर्दियों में आपकी बाइक स्टार्ट होने में करती है दिक्कत, ये स्मार्ट तरीका आजमा कर देख लीजिये, फिर चुटकियों में होगी स्टार्ट
अगर आपकी बाइक भी सर्दियों में स्टार्ट होने में दिक्कत कर रही है तो यह खबर आपके लिए है, इसमें बताये जा रहे ट्रिक के सहयोग से अपनी बाइक को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं.

Bike Starting Tips for Winters: सर्दी का मौसम चल रहा है. ऐसे में बाइक कभी कभी स्टार्ट होने में काफी समय लगा लेती है और आप अपने किसी जरुरी काम के लिए लेट हो रहे होते हैं, साथ ही इस बात की टेंशन भी होने लगती है कि बाइक को सहो करने का खर्चा और बढ़ गया. जबकि ठंड के मौसम में वाहनों के साथ ऐसा होना आम बात है. बस इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक आजमानी होंगी और आपकी बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाएगी. आपको इसे सही करवाने के लिए शायद ही किसी मैकेनिक के पास जाने की जरुरत पड़े. आइये आपको बताते हैं क्या हैं वो स्मार्ट तरीके.
बाइक को किक से करें स्टार्ट
मौसम ठंडा होने की वजह से इंजन के अंदर मौजूद आयल ठंडा पड़ जाता है. जिसकी वजह से सुबह सुबह बाइक स्टार्ट होने में परेशान करने लगती है. इससे बचने के लिए बाइक को पहली बार स्टार्ट करते समय सेल्फ का इस्तेमाल न करके किक का इस्तेमाल करें. सेल्फ के मुकाबले किक इंजन को ज्यादा पावर के साथ सर्कुलेट करती है और बाइक जल्दी स्टार्ट हो जाती है
धक्का स्टाइल है आती है ज्यादा काम
जब किक से भी बाइक स्टार्ट न हो, तब बाइक के लिए सदाबाहर ट्रिक धक्का लगाना बड़े काम आता है. किसी की मदद से या थोड़े ढलान पर पहले गियर के अलावा किसी भी गियर में स्टार्ट कर सकते हैं. ये बहुत ही आसान और कारगर तरीका है.
डबल स्टैंड का करें प्रयोग
आजकल ज्यादातर लोग हमेशा जल्दबाजी में होते हैं और बाइक का काम ख़त्म होने के बाद उसे सिंगल स्टैंड पर लगाकर छोड़ देते हैं. जबकि ज्यादा समय के लिए लिए बाइक को खड़ा करना है, तो हमेशा डबल स्टैंड का प्रयोग करना चाहिए. खासकर सर्दी के मौसम में. ताकि ठंड के कारण आयल एक तरफ जमने की बजाय इंजन के अंदर बेलेंस में रहे और बाइक स्टार्ट करते समय कम परेशानी हो.
यह भी पढ़ें :- क्लचप्लेट खराब होने की यह है निशानी, न करें इन बातों को नजरंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

