Sports Bikes Under 1 Lakhs In India: अगर आपको स्पोर्ट्स बाइक्स का शौक है तो जाहिर सी बात है कि आपको प्रॉपर स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए मोटा खर्च करना पड़ेगा क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक्स काफी महंगी होती हैं. लेकिन, अगर आप कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो कम कीमत में आ जाए लेकिन आपको लुक के नजरिए से बिल्कुल स्पोर्ट्स बाइक वाला फील दे, तो आज हम आपको ऐसी कुछ मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हमने आपके लिए तीन मोटरसाइकिलों की जानकारी जुटाई है. इन मोटरसाइकिलों का लुक आपको स्पोर्ट्स बाइक जैसा फील देगा और यह सभी एक लाख रुपये तक की कीमत वाली मोटरसाइकिले हैं.


टीवीएस रेडर की कीमत 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 124.8 सीसी का इंजन है, जो 11 बीएचपी @7,500 आरपीएम पावर और 11 एनएम @6,000 आरपीएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स है. यह 67 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसमें डिजिटल कलस्टर दिया गया है. इसके साथ ही, एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप भी दिए गए हैं. यूएसबी चार्जिंग सिस्टम भी मिलता है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


Bajaj Pulsar NS 125 की एक्स शोरूम कीमत 99770 रुपये से शुरू होती है. इसमें 4-Stroke, SOHC 4-Valve, Air Cooled, BSVI, DTS-i EI इंजन है, जो 8500 rpm पर 8.82 kW मैक्सिमम पावर और 7000 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें आपको एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. 


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी का इंजन है, जो 14 बीएचपी और 13 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके तीन वैरिएंट- नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क है. इसकी कीमत 98,291 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. यह मोटरसाइकिल ABS सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI