यदि आपको स्पोर्ट्स बाइक पसंद हैं और अपने लिए कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाह रहे हैं लेकिन साथ ही यह भी चाहते हैं कि कम कीमत की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी जाए तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आखिर बाजार में कम कीमत में कौन-कौन सी स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध हैं. अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके बहुत कामका साबित हो सकता है क्योंकि इसमें हम आपको 300000 रुपये तक की कुछ स्पोर्ट्स बाइक की जानकारी देने वाले हैं. कीमत के साथ-साथ हम आपको बाइक्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताएंगे.


Bajaj Dominar 400 में 373.3 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.4 kW मैक्सिमम पावर और 35 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 2.20 लाख रुपये है.


Apache RR 310 में 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 34 bhp अधिकतम पावर और 27.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 गियर्स हैं. इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


BMW G 310 R में 313 cc का BS6 इंजन है, जो 33.52 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसका कर्ब वेट 164 Kg है. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 2.60 लाख रुपये है.


KTM 390 DUKE में 373.2 cc का इंजन मिलता है, जो 32 kW पावर और 37 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका कर्ब वेट 167 kg है. इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 2.90 लाख रुपये है.


BMW G 310 GS में भी 313 cc का BS6 इंजन है, जो 33.52 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसका कर्ब वेट 175 kg है. इसमें भी 11 लीटर का फ्यूल टैंक है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI