Sports Bikes Under 3 Lakhs In India: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं और चाहते हैं कि आपके पास भी कोई स्पोर्ट्स बाइक हो, लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होने के कारण आप खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको कम कीमत वाली कुछ स्पोर्ट्स बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं. इन बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये तक है. इनके लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक, सब कुछ एकदम दमदार है.
BMW G 310 R की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.60 लाख रुपये है. इसमें 313 cc का BS6 इंजन है, जो 33.52 bhp पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका कर्ब वेट 164 Kg है. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है.
BMW G 310 GS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये है. इसमें भी 313 cc का BS6 इंजन है. यह भी 33.52 bhp पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका कर्ब वेट 175 kg है. इसमें भी 11 लीटर का फ्यूल टैंक है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
KTM 390 DUKE की कीमत एक्स शोरूम 2.88 लाख रुपये है. इसमें 373.2 cc का इंजन लगा है, जो 32 kW पावर और 37 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसका कर्ब वेट 167 kg है. इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है.
Apache RR 310 की शुरुआती कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 34 bhp @9700 आरपीएम की अधिकतम पावर और 27.3 Nm @ 7700 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 गियर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
Bajaj Dominar 400 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 216648 रुपये है. इसमें 373.3 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 29.4 kW (40 PS) @ 8800 rpm पावर और 35 Nm @ 6500 rpm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI