सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया 125सीसी का सस्ता स्कूटर, बाइक जैसे इंडिकेटर के साथ इनसे है मुकाबला
सुजुकी एवेनिस में एक स्पोर्टी डिजाइन है जिसमें मोटरसाइकिल से प्रेरित स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी मफलर कवर, अलॉय व्हील, ग्राफिक्स के साथ फ्लोरबोर्ड पर बोल्ड सुजुकी ब्रांडिंग जैसी डिटेल्स शामिल हैं.
सुजुकी ने भारत में अपना Suzuki Avenis स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को इसके पहले लॉन्च हुए वैरिएंट से कम कीमत में लॉन्च किया है. इस स्कूटर को मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, मैटेलिक लश ग्रीन, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक मैट ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट फ़ाइब्राइन ग्रे जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
सुजुकी एवेनिस में एक स्पोर्टी डिजाइन है जिसमें मोटरसाइकिल से प्रेरित स्प्लिट ग्रैब रेल, स्पोर्टी मफलर कवर, अलॉय व्हील, ग्राफिक्स के साथ फ्लोरबोर्ड पर बोल्ड सुजुकी ब्रांडिंग जैसी डिटेल्स शामिल हैं, इस प्रकार इस स्कूटर को एक स्पोर्टी एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं और इसे एक आदर्श ऑप्शन बनाते हैं.
राइडर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, स्टैंडर्ड वर्जन के साथ-साथ ईंधन भरने में आसानी और सीट के नीचे के स्पेस के लिए बाहरी हिंग टाइप फ्यूल कैप से लैस होना जारी रहेगा. स्कूटर में मोटरसाइकिल से प्रेरित रियर इंडिकेटर्स, बॉडी माउंट, एक एलईडी हेडलैंप और एक एलईडी टेल लैंप दिया गया है. इसकी कीमत दिल्ली में 86,500 रुपये रखी गई है.
इंजन की बात करें तो Suzuki Avenis में 125 सीसी का FI टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है. स्कूटर 6750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर जेनरेट करता है. वहीं इसका पीक टॉर्क 10 न्यूटन मीटर का है. स्कूटर का कुल वजन 106 किलोग्राम है. सुजुकी एवेनिस 125 स्टैंडर्ड एडिशन स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, एप्रिला एसआर 125, होंडा ग्राजिया और यामाहा रेजेडआर से होगा. सुजुकी एवेनिस 125 स्टैंडर्ड एडिशन में रेस इंस्पायर्ड मोटोजीपी ग्राफिक्स और कनेक्ट फीचर्स नहीं मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: CNG कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने मचाया धमाल, FY22 में बेच डालीं 2.3 लाख गाड़ियां
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर जाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? खरीदने से पहले तुरंत जान लें