Suzuki Intruder: सुजुकी ने बंद की अपनी सस्ती क्रूजर बाइक, क्या नई बाइक लेगी इसकी जगह? पढ़ें डिटेल्स
Suzuki Motorcycle India ने अपनी सुजुकी इंट्रूडर क्रूजर बाइक को बंद कर दिया है. इसके पीछे की वजह क्या है, क्या कंपनी इसकी जगह दूसरी बाइक लाने वाली है? जानें यहां
Suzuki Intruder Bike: देशी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने देश में बिकने वाली क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) को अब बंद कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बाइक सुजुकी इंट्रूडर को अपनी ऑफिशियल साइट से हटा दिया है. यह भी हो सकता है कि कंपनी वी-स्टॉर्म एसएक्स 250 जैसे नए मॉडलों पर काम कर रही है, जिसकी जगह बनाने के लिए सुजुकी इंट्रूडर को हटा दिया गया हो.
माना जा रहा है कि सुजुकी इंट्रूडर बाइक की देश में बिक्री कम रही है, इसी वजह से बाइक को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने चिप की कमी और कुछ अन्य चीजों का हवाला देते निर्माण बंद करने के संकेत दिए थे.
पिटने की वजह रही डिजाइन!
सुजुकी इंट्रूडर को कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था. इस क्रूजर बाइक को Gixxer Plateform पर डेवलप किया गया था. इस बाइक में रोडस्टर की तरह इंजन व फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इस क्रूजर बाइक का मुकाबला बजाज एवेंजर से रहा है. कंपनी के मुताबिक इसकी बिक्री नही हुई, इसका मुख्य कारण यह रहा है कि इसकी डिजाइन लोगों को आकर्षित करने में विफल रही है. ऐसे में मार्केट में इसका वजूद बने रहना कठिन हो गया.
इस वजह से कम रही सेल-
जानकारी के लिए बता दें कि इसे 2017 में लॉन्चिंग के एक साल बाद इसे अपडेट दिया गया, 2020 में भी इसे BS6 इंजन का अपडेट मिला. जिसके बाद बाइक की कीमत ₹1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के ऊपर पहुंच गई. वहीं मार्केट में मौजूद इसके कॉम्पिटीटर जैसे बजाज एवेंजर 220 सहित अन्य कम कीमत में उपलब्ध थीं, जिसका प्रभाव इस पर देखने को मिला.
मात्र 10,524 रूपये मासिक किस्त पर घर ले आएं मारुति बलेनो, मिलेगा जबरदस्त माइलेज और शानदार फीचर्स