New E-Scooter Launch : Suzuki का पहला E-Scooter इसी महीने होगा लॉन्च, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 से टक्कर
New E-Scooter Launch : अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए मशहूर सुजुकी 18 नवंबर 2021 को Suzuki Burgman Electric को ग्लोबली लॉन्च करेगी. यह सुजुकी का पहला ई-स्कूटर है. जानते हैं इसमें क्या खास हो सकता है.
![New E-Scooter Launch : Suzuki का पहला E-Scooter इसी महीने होगा लॉन्च, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 से टक्कर Suzuki First E-Scooter Burgman will launch On 18th Nov – Chetak, iQube Rival Copyright (C) 'RUSH LANE', know more details New E-Scooter Launch : Suzuki का पहला E-Scooter इसी महीने होगा लॉन्च, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 से टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/f2e244ed013ad01d08570b5b8da9b607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New E-Scooter Launch : अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए मशहूर सुजुकी अब इलेक्ट्रिक स्कूटी सेगमेंट में भी एंट्री को तैयार है. कंपनी 18 नवंबर 2021 को अपने Suzuki Burgman Electric (सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक) को ग्लोबली लॉन्च करेगी. यह सुजुकी का पहला ई-स्कूटर है. हालांकि इंडिया में यह कब आएगा इसे लेकर स्थित साफ नहीं है. पर इस स्कूटर के फीचर्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. आइए जानते हैं इस स्कूटर में क्या खास हो सकता है.
लुक और इंजन होगा दमदार
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजुकी इसे ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में भी जल्द उतारेगी. वह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए भारत में ही प्लांट लगाएगी. इस स्कूटर के इंजन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 125cc का हो सकता है. इसकी बैटरी भी ज्यादा पावरफुल होगी और इससे लोगों को एक बार चार्ज करने के बाद अच्छी रेंज मिलेगी. कंपनी ने इसके लुक पर काफी काम किया है और यह मौजूदा कई ई-स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में कंपनी इस ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये तक रख सकती है.
इन स्कूटर्स से होगी टक्कर
अभी भारतीय बाजार में ई-स्कूटर की भरमार है. लगातार कई कंपनियां इस सेगमेंट में आ रहीं हैं. अगर सुजुकी यहां अपने इस ई-स्कूटर को उतारता है तो उसकी टक्कर TVS iQube, Ola S1, Ola S1 Pro, Bajaj, Hero, Pure Motors से होगी. इन सभी के ई-स्कूटर्स में काफी फीचर्स हैं और दाम में भी 1 लाख रुपये के अंडर हैं. कुछ दिन बाद कंपनी को Honda कंपनी भी टक्कर दे सकती है. खबर है कि होंडा भी बहुत जल्द भारत में अपना ई-स्कूटर लॉन्च कर सकती है. कंपनी का ई-स्कूटर कई शानदार फीचर से लैस होगा.
ये भी पढ़ें
Yamaha New Bike Launch: पहले से अधिक पावर, बेहतर लुक और नए फीचर्स के साथ बाजार में उतरी YAMAHA MT-10
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)