New Suzuki Motorcycle: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 2023 मॉडल के अपडेटेड Gixxer रेंज को पेश कर दिया है. इस बाइक रेंज में Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 शामिल हैं. 


मिला है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी


जिक्सर रेंज में पहली बार फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिला है, जिसकी सहायता से स्मार्टफोन को जोड़ने और इनकमिंग कॉल,  नेविगेशन, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट की जानकारी स्क्रीन पर ही मिल जाती है. इससे फोन के बैटरी लेवल, स्पीड अलर्ट आदि की जानकारी मिलती है. 


इंजन


2023 Suzuki Gixxer में पहले की तरह ही 155cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 13.41bhp की पॉवर और 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है. वहीं, नई जिक्सर 250 रेंज में 249cc का इंजन दिया गया है, जो मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 26.13bhp की अधिकतम पॉवर और 22.2Nm का टार्क जेनरेट करता है.


कैसा है लुक?


अपडेटेड 2023 Suzuki Gixxer और Gixxer SF में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक सोनिक सिल्वर/पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू शामिल हैं. नई जिक्सर 250 में मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू कलर ऑप्शंस मिलते हैं. जबकि जिक्सर 250 एसएफ में मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक सोनिक सिल्वर पेंट स्कीम दिया गया है.  


कितनी है कीमत?


अपडेटेड 2023 सुजुकी जिक्सर की कीमतों की बात करें तो इसके जिक्सर मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये, जिक्सर एसएफ मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये, जिक्सर 250 मॉडल की कीमत 1.95 लाख रुपये और जिक्सर एसएफ 250 मॉडल की 2.02 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं. 


टीवीएस अपाचे आरटीआर से होता है मुकाबला


भारतीय बाजार में सुजुकी जिक्सर का मुकाबला TVS Apache RTR 160 से होता है, जिसमें एक 159.7cc का BS6 इंजन मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,18,381 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें - Best Cars Under 10 Lakh: दस लाख रुपये है आपका बजट? तो इन कारों पर करें विचार, सभी एक से बढ़कर एक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI