Suzuki Katana 2022: देश के मोटरसाइकिल बाजार में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी नई बाइक "कताना" (Katana) लॉन्च कर दी है. कंपनी की ओर से इसकी कीमत 13.61 लाख रूपए रखी गई है, इसका कताना नाम जापान के ऐतिहासिक तलवार के नाम पर रखा गया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक सतोसी युचिदा का कहना है कि "यह पेशकश भारत में कम्पनी के बाइक पोर्टफोलियो को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है". सुजुकी मोटरसाइकिल ने इस बाइक को पिछले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था, जिसके बाद से ही कंपनी के प्रबंध निदेशक के मुताबिक कंपनी के पास इस बाइक से जुड़ी जानकारी के लिए पूछताछ करने वालों की संख्या बहुत अधिक थी. इस बाइक में सुजुकी का इंटेलिजेंट राइड सिस्टम का फीचर दिया गया है. इसके साथ ही बाइक में कई अन्य प्रकार की अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है.


Suzuki Katana Features


सुजुकी की नई बाइक कताना में 999cc का इंजन दिया गया है जो कि 149 bhp और 106 nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इसमें 6- स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जो बहुत ही कम समय में बाइक को तेज रफ्तार प्रदान करता है.


आकर्षक लुक वाली इस स्पोर्ट्स बाइक के दो मॉडल्स बाजार में उतारे गए हैं. जिनमें मेटालिक मिस्टिक सिल्वर और मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू हैं. इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर और कावासाकी निंजा 1000 एसएक्स, इस बाइक के साथ मुकाबला करेंगी.


मौजूदा समय में भारतीय बाइक बाजार में महंगी स्पोर्ट्स सुपरबाइक्स तेजी से अपनी जगह बना रहीं हैं. खासकर कोरोना के बाद से भारतीय ऑटो मार्केट में अब दोबारा रौनक दिखने लगी है. भारतीय मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए कंपनियां लगातार नए मॉडल्स लांच कर रही हैं.


यह भी पढ़ें :-


खुशखबरी! भारत में Royal Enfield लॉन्च करने वाली है अपनी 6 दमदार बाइक्स, जानें


Maruti SUV Vitara: मारुति सुजुकी की नई SUV विटारा से 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, Hyryder से होगी बिल्कुल अलग 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI