Suzuki Access 125 Variant: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने एक्सेस 125 स्कूटर के लिए एक नया डुअल-टोन कलर वेरिएंट पेश किया है. इसका नया वेरिएंट पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मिराज व्हाइट कलर में 85,300 रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह नया वेरिएंट आज यानि यह 4 अगस्त, 2023 से देश के सभी सुजुकी दोपहिया डीलरशिप पर बिक्री के लिए  उपलब्ध होगा.


इस वेरिएंट में क्या है नया?


2023 सुजुकी एक्सेस 125 को पर्ल मिराज कलर स्कीम के साथ नया पर्ल शाइनिंग बेज मिलता है. यह स्कूटर स्पेशल एडिशन और कनेक्ट एडिशन वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम  85,300 रुपये से लेकर 90,000 के बीच है. इसका टॉप-स्पेक कनेक्ट एडिशन ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ आता है. साथ ही इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.






इंजन और गियरबॉक्स


सुजुकी एक्सेस 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 8.5 bhp की पॉवर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन सीवीटी के साथ आता है. यह 125cc गियरलेस स्कूटर अब कुल छह वेरिएंट और कई कलर शेड्स में पेश किया गया है.


कंपनी ने क्या कहा?


इस वेरिएंट के लॉन्च पर, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष, सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स, देवाशीष हांडा ने कहा, “5 मिलियन सुजुकी एक्सेस का उत्पादन हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है. सुजुकी एक्सेस 125 भारत में सबसे लोकप्रिय स्कूटर ब्रांडों में से एक रहा है और इस अवसर पर, हम अपने ग्राहकों के लिए अपने प्रमुख उत्पाद में नया कलर ऑप्शन लेकर आये हैं. 


यह भी पढ़ें :- इस महीने बाजार में होने वाली है कई नए दोपहिया बाइक और स्कूटर की एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI