सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी वी-स्ट्रॉम एसएक्स 250cc स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर बाइक को लॉन्च कर दिया है. बाइक को इसकी परफोर्मेंस के लिए जाना जा रहा है और इसे डेली इस्तेमाल, लॉन्ग हाइवे राइडिंग के साथ-साथ उबड़-खाबड़ इलाकों में राइडिंग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 


सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स 'टफनेस इन ए स्लेंडर शेल' की डिजाइन कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें यह ऊबड़-खाबड़, एडवेंचर-इंस्पायर लुक देता है. सिलेंडर सेल मोटरसाइकिल के स्लीक एक्सटीरियर साइज और 'संरक्षक की तरह' कॉम्पैक्ट इंजन को रेफर करता है. चेसिस अच्छी तरह गोल है और वी-स्ट्रॉम एसएक्स की बैकबॉन है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,11,600 रुपये है.


स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर का फ्रंट डिजाइन पॉपुलर DR-Z रेसर और DR-बिग ऑफ-रोड मॉडल से  लिया गया है और इसे विशेष रूप से V-Strom SX के लिए बनाया गया है. बाइक में एलईडी ऑक्टागोनल शेप की हेडलाइट है, जो इसे एक अट्रेक्टिव लुक देने के साथ-साथ राइडर को मजबूत रोड प्रेजेंस बनाए रखने में मदद करती हैं. इसके  एलईडी टेल लाइट्स रात में ज्यादा दिखाई देती हैं.  बाइक को तीन कलर ऑप्शन- चैंपियन येलो नंबर 2, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में लॉन्च किया गया है.


सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स के सेंटर में 249cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूलड SOHC इंजन दिया गया है जो फास्ट होने के साथ स्मूथ परफोर्मेंश देता है. सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) इंजन को जल्दी गर्म करता है और इसे ऑप्टिमम टेम्परेचर पर रखने में मदद करता है. यह इंजन को हल्का बनाने में भी मदद करता है.


स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर सुजुकी इज़ी स्टार्ट सिस्टम, सुजुकी राइड कनेक्ट और यूएसबी आउटलेट जैसे फीचर्स से लैस है. ईज़ी स्टार्ट सिस्टम इंजन को एक बटन के क्लिक के साथ शुरू करने की परमिशन देता है, जबकि राइड कनेक्ट फीचर ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आता है जो राइडर को अपने मोबाइल फोन को बाइक के साथ सिंक करने देता है ताकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सऐप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, स्पीड वॉर्निंग, फोन का बैटरी लेवल डिस्प्ले और पहुंचने का अनुमानित समय जैसे फीचर्स प्रदान किए जा सकें. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बाईं ओर यूएसबी आउटलेट डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें: मारुति की आने वाली 7 सीटर कार की बुकिंग शुरू, जानिए इस फैमिली कार की डिटेल्स


यह भी पढ़ें: हुंडई ने अपनी सस्ती क्रेटा को इस फीचर के साथ किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI