Suzuki Avenis electric scooter: दो पहिया वाहन कंपनी सुजुकी की भारत में बिकने वाली लोकप्रिय स्कूटर सुजुकी एवेनिस 125 (सुजुकी Avenis 125) को सुजुकी ने अब ब्रिटेन के बाजार में भी उतारने का ऐलान किया है. इस स्कूटर के अलावा सुजुकी यूके में अपना नया स्कूटर एड्रेस 125 (Address 125) भी लांच कर चुकी है. जिसे भारत में Access 125 के लेबल पर बेचा जाता है. ब्रिटेन के बाजार में इन दोनों ही टू व्हीलर्स को एक समान इंजन, फीचर और खूबियों को दिया गया है. कंपनी द्वारा एवेनिस 125 में 124cc एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है, जिससे 8.58bhp की अधिकतम पावर और 10.3 Nm का उच्चतम टॉर्क देखने को मिलता है. यही समान इंजन यूके में एक्सेस 125 अथवा एड्रेस 125 में भी दिया गया है.
लुक होगा स्पोर्टी
Suzuki Avenis 125 में फ्यूल में सुविधा के लिए बाहरी हिंग-टाइप फ्यूल कैप दिया गया है. इसमें हेडलैंप के साथ ही टेल लैंप में भी एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है. इसके अलावा, स्कूटर में मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड इंडीकेटर्स भी दिए हैं.और अन्य फीचर्स में मोटरसाइकिल इंस्पायर्ड इंडीकेटर्स और ज्यादा अंडर-सीट स्पेस भी दिया गया है. Avenis 125 का लुक TVS NTorq 125 की तुलना में अधिक स्पोर्टी बनाया गया है. यह स्कूटर, TVS के Jupiter 125 स्कूटर का प्रतिद्वंद्वी है.
अधिक होगी कीमत
यूके में इन दोनों स्कूटर्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि यूके में इसकी कीमत भारतीय बाजार में इसके उपलब्ध कीमत से बहुत अधिक होगी. क्योंकि इससे पहले भी एड्रेस स्कूटर के 110cc फॉरमेट की लॉन्च कीमत GBP 2,399 (लगभग ₹ 2.27 लाख रूपए टैक्स छोड़कर) थी, जो इसके भारत में बेचे जा रहे एक्सेस 110/एड्रेस 110 से बहुत अधिक थी.
सुजुकी एवेनिस के फीचर्स
Suzuki Avenis में फ्रंट एप्रन के अंदर एक छोटे स्टोरेज बॉक्स के साथ एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. दाहिनी तरफ एक छोटा सा स्पेस भी देखने को मिलता है. स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें स्पीड अलर्ट, कॉल, एसएमएस और वॉट्सऐप अलर्ट, फोन बैटरी लेवेल डिस्प्ले, मिस्ड कॉल अलर्ट और नेविगेशन का फीचर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें :-
Alto CNG Finance Scheme: मात्र 1 लाख रुपये में घर ले आएं ये CNG कार, फिर हर महीने दें आसान किस्त
Best CNG Cars: पेट्रोल और डीजल की कीमतों से हैं परेशान, तो इन CNG कारों को अपनाकर मुश्किलें करें आसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI