स्विच मोटोकॉर्प जल्द ही लॉन्च करेगी CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक, 110kmph है टॉप स्पीड, जानें संभावित कीमत
दो पहिया निर्माता कंपनी (इलेक्ट्रिक) स्विच मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 लॉन्च करने जा रही है.
दो पहिया निर्माता कंपनी (इलेक्ट्रिक) स्विच मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को इसी साल जुलाई-अगस्त तक लॉन्च करने की प्लानिंग है. इस बाइक में 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि CSR 762 की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी.
कीमत और फीचर्स
CSR 762 के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसका व्हीलबेस 1,430 MM है. 780 MM की सीट ऊंचाई के साथ, यह भारतीय ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए एक आसान बाइक होगी. साथ ही इस बाइक में 6 राइडिंग मोड्स होंगे. कंपनी का कहना है कि स्विच सीएसआर 762 की कीमत लगभग 1.65 लाख रुपये (सब्सिडी को छोड़कर) होगी. कंपनी सीएसआर 762 पर 40,000 रुपये तक की सब्सिडी लागू होने की उम्मीद कर रही है.
कंपनी ने क्या है कहा
बाइक के अपकमिंग लॉन्च पर बोलते हुए, स्विच कंपनी के फाउंडर राजकुमार पटेल ने कहा, “हमारा मकसद भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को इलेक्ट्रिक चेंज के साथ सुधारना है. यह (CSR 762) बाइक एक कंप्लीट ऑन-रोड राइडिंग एक्सपीरियंस देती है. CSR 762 बनाने का मकसद बाइकिंग को लेकर उत्साही लोगों के लिए एक साथ लक्जरी, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी प्रदान करना है.”
मुकाबला
बता दें कि भारत में अभी इलेक्ट्रिक बाइक्स के बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बड़ा पोर्टफोलियो है जबकि इलेक्ट्रिक बाइक्स में सीमित ऑप्शन हैं. ऐसे में इसे बाजार में आने में भी अभी समय लगेगा। तब तक, इलेक्ट्रिक बाइक के लिए आपके विकल्प Tork Kratos और Revolt RV 400 तक सीमित हैं. लॉन्च होने के बाद CSR 762 का बाजार में इन्हीं बाइक्स के साथ मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल