Most Selling Bikes in November 2023: इस साल नवंबर में भारतीय बाजार में कुल 16,23,399 दोपहिया गाड़ियों की बिक्री हुई. पिछले साल इसी अवधि के दौरान देशभर में कुल 12,36,281 दोपहिया गाड़ियों की सेल हुई थी. यानि इसमें सालाना आधार पर 31.3% की ग्रोथ हुई. आइए देखते हैं पिछले महीने देश भर में बिकने वाली टॉप 10 मोटरसाइकिलों की लिस्ट.


स्प्लेंडर और शाइन की हुई सबसे ज्यादा बिक्री


इस साल नवंबर में हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन जैसी एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलों की क्रमशः 2,50,786 यूनिट और 1,55,943 यूनिट की बिक्री हुई, जिससे इन्हें पहला और दूसरा स्थान मिला. दोनों मोटरसाइकिलें क्रमशः 100cc और 100cc/125cc इंजन के साथ आती हैं. स्प्लेंडर की बिक्री में साल-दर-साल 5.57% की गिरावट देखी गई, जबकि शाइन की बिक्री में 35.46% की बढ़ोतरी हुई.


पल्सर, एचएफ डीलक्स और प्लैटिना की बिक्री 


पिछले महीने बिक्री के मामले में बजाज पल्सर, हीरो एचएफ डीलक्स और बजाज प्लैटिना जैसी मोटरसाइकिलें क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं. तीनों की बिक्री में साल-दर-साल लगभग 79-80% की समान बढ़त दर्ज की. इस दौरान पल्सर की 1,30,403 यूनिट्स, हीरो एचएफ डीलक्स की 1,16,421 यूनिट्स और बजाज ने प्लेटिना की 60,607 यूनिट्स की बिक्री की. पल्सर लाइनअप में लगभग एक दर्जन मॉडल मौजूद हैं.


अपाचे, रेडर और पैशन की बिक्री 


पल्सर की तरह, टीवीएस अपाचे कई मॉडलों में उपलब्ध है. इस साल नवंबर में अपाचे मोटरसाइकिलों की 41,025 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें सालाना आधार पर 51.26% की बढ़ोतरी हुई. वहीं टीवीएस रेडर की पिछले महीने 39,929 यूनिट्स की बिक्री हुई. जिसमें 47.53% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हीरो ने पिछले महीने पैशन की 34,750 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें सालाना आधार पर 1168% की भारी ग्रोथ दर्ज की गई. 


क्लासिक 350 और ग्लैमर की बिक्री 


रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 की 30,624 यूनिट्स की बिक्री की ओर यह इस साल नवंबर में नौवें स्थान पर रही. जबकि दसवां स्थान हीरो ग्लैमर ने हासिल किया, जिसकी 20,926 यूनिट्स की बिक्री हुई.


यह भी पढ़ें :- 2024 में अपने लाइनअप को अपडेट करेगी टाटा मोटर्स, इस साल मुनाफे में हुई बढ़ोतरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI