Bike Battery Care: बाइक से अच्छी परफॉर्मेंस पाने के लिए इसके बैटरी का दुरुस्त होना बेहद जरूरी है. अगर बैटरी मेंटेन्ड है तो वह आपकी बाइक का पूरी लाइफ तक साथ निभा सकती है. अगर आप भी बाइक चलाते हैं या कोई नई बाइक लेने वाले हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं बाइक की बैटरी से जुड़े कुछ शानदार टिप्स जिन्हें अपना कर आप अपने बाइक की बैटरी से बेहतरीन परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स.


टर्मिनल साफ है या नहीं जरूर जांचें 


अक्सर इलेक्ट्रोलाइट लीक होने से बैटरी के टर्मिनल गंदे हो जाते हैं जिससे उसकी मेटल लेयर खराब हो सकती है. इसके कारण वायर से खराब संपर्क की वजह से स्पार्किंग हो सकती है. इलेक्ट्रोलाइट टर्मिनल पर रस्ट की एक लेयर बना देता है जिससे आवश्यक पॉवर की सप्लाई नहीं हो पाती और आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होती है, इसलिए बैटरी के टर्मिनल को हमेशा साफ रखें.


टर्मिनलों को वायर कॉन्टैक्ट चेक करें


अगर बैटरी के टर्मिनल और वायर के बीच का कॉन्टैक्ट ढीला है तो स्पार्किंग होने लगता है, जिससे बहुत ज्यादा करंट ड्रा होने लगता है और यह स्थिति आपके बैटरी की लाइफ को भी कम कर सकती है. स्पार्किंग को कम करने के लिए आप एक रिंच या स्पैनर की मदद से इसके टर्मिनलों को टाइट कर सकते हैं. टर्मिनल को जंग से बचाने के लिए उसपर ग्रीस का प्रयोग अवश्य करें.


बैटरी फ्यूज को करें चेक


बैटरी के फ्यूज को काम करते रहने पर भी हर सर्विस पर चेंज करने की कोशिश करें. यह एक सिंपल और सस्ता पार्ट  है जो बैटरी के खराब होने की संभावना को कम करता है. इस लिए इसे नियमित रूप से चेक करवाते रहें.


बैटरी को नियमित टॉप अप करते रहें.


हर 15 दिन में एक बार बैटरी का वाटर लेवल जरूर को चेक करें. बैटरी में पानी भरने के लिए केवल आसुत जल (Distilled water) का ही प्रयोग करें. अशुद्धियों से घुले हुए नल या अन्य स्त्रोत के पानी का इस्तेमाल आपकी बैटरी के लाइफ के लिए बुरा हो सकता है और इससे बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट भी खराब हो सकते हैं.


बैटरी में लीक को रेगुलर चेक करें 


यह सबसे जरूरी बैटरी टिप्स है. किसी गड़बड़ी या इंस्टॉल करने में दिक्कत की वजह से बैटरी लीक हो सकती है. इनमें किसी भी प्रकार का लीक अच्छी बात नहीं है और लंबे समय तक ऐसा होने से यह आपकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इस लिए आप बैटरी के लीक को नियमित तौर पर जरूर चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki Grand Vitara: मारूति की नई ग्रैंड विटारा की कीमतों की जानकारी हुई लीक, देखें कितने की है ये एसयूवी


Maruti Cars Discount: मारुति अपनी इन कारों पर दे रही भारी छूट, जल्द उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI