(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये हैं बेस्ट रेंज ई-स्कूटर्स, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 140 किमी तक की रेंज, देखें डिटेल में
अगर आप भी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदने का मूड बना रहे हैं तो इन 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर विचार कर सकते हैं. देखें लिस्ट -
Best electric scooter in India- बीते कुछ सालों में दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी क्रेज देखने को मिला है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. बता दें कि काफी लोगों की ऐसी संख्या है जो पेट्रोल के दामों के बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक बाइक में निवेश कर रहे हैं. कुछ लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ पर्यावरण फैक्टर्स की वजह से भी है. यही वजह है कि मार्केट में इनकी डिमांड बनी हुई है. हालांकि बीच में आग लगने की आई छुटपुट घटनाओं की वजह से लोगों के ऊपर हल्का फुल्का नेगेटिव प्रभाव भी पड़ा है. मार्केट में आपको इस सेक्टर में काफी मॉडल देखने को मिल जाएंगे, जो 45 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपए तक के व्हीकल्स इस कैटेगरी में उपलब्ध हैं.
अगर आप भी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदने का मूड बना रहे हैं तो इन 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर विचार कर सकते हैं.
एथर 450 एक्स- एथर 450 एक्स अपने प्रीमियम डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इस ई-स्कूटर में धांसू फीचर्स दिये गए हैं. सिंगल चार्ज पर इसे 166 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
वहीं बैटरी को फुल चार्ज करने में साढ़े 4 से 5 घंटे का समय लगता है. इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है. एथर 450 एक्स में डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और इन-बिल्ट गूगल मैप्स नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिये गए हैं. इन फीचर्स को 7 इंच की कलर टचस्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकता है जिसे 1.3 जीएचजी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से अपडेट किया गया है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो 1.18 लाख रुपये के आसपास है.
टीवीएस आईक्यूब- लिस्ट की दूसरी ई-स्कूटर TVS iQube है. आईक्यूब में आपको 78 किमी प्रतिघंटा टॉप-स्पीड मिल जाएगी. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक चला सकते हैं. साढ़े 4 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 98,564 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में मिल जाएगी.
रिवोल्ट आरवी400- अगर आप बाइक में दिलचस्पी रखते हैं तो रिवोल्ट आरवी400 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. रिवोल्ट आरवी400 सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में साढ़े 4 घण्टे का समय लगता है. इसकी कीमत की बात करें तो 1.25लाख रुपये है.
ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो- इस लिस्ट में ओला की एस1 प्रोभी शामिल है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह 90 किमी प्रतिघंटा की टॉप-स्पीड से दौड़ने में सक्षम है. वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं इसकी बैटरी को फुल करने में 5 घण्टे का समय लगता है. वहीं कीमत की बात करें तो 85,099 रुपए (एक्स-शोरूम) है.
यह भी पढ़ें :-