भारत में ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए एक बार चार्ज होकर कितने किलोमीटर तक जा सकती हैं
यहां हम आपको इलेक्ट्रिक बाइक्स के मॉडल, कीमत, रेंज और चार्जिंग टाइम आदि की जानकारी दे रहे हैं.
![भारत में ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए एक बार चार्ज होकर कितने किलोमीटर तक जा सकती हैं These are the cheapest electric bikes in India, know how far you can go on a single charge भारत में ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए एक बार चार्ज होकर कितने किलोमीटर तक जा सकती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/7d2d486992fa418d38d3e42bc472fe03_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम यहां आपक भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं. यहां हम आपको इन बाइक्स के मॉडल, कीमत रेंज और चार्जिंग टाइम आदि की जानकारी दे रहे हैं.
Tork Kratos एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है जिसकी कीमत दिल्ली में 1,19,753 से 1,35,764 रुपये के बीच है. यह 2 वेरिएंट और 4 कलर में उपलब्ध है। यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 100kmph की है. यह फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है.
Revolt RV 400 एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है जिसकी कीमत दिल्ली में 1,40,106 से लेकर 1,80,347 रुपये तक है. यह 2 वेरिएंट और 3 कलर में उपलब्ध है। यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 85kmph की है. यह फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है.
Odysse Evoqis एक इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है जिसकी कीमत दिल्ली में 1,58,349 रुपये यह 1 वेरिएंट और 5 कलर में उपलब्ध है। यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है. यह फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है.
Joy e-bike Monster एक इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है जिसकी दिल्ली में कीमत 1,02,249 रुपये है. यह एक वेरिएंट और 2 कलर में उपलब्ध है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आता है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है. यह फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लेती है.
यह भी पढ़ें: फिलहाल सिर्फ 4,999 रुपये में आपकी हो सकती है Hero की ये शानदार बाइक, जबरदस्त है माइलेज
यह भी पढ़ें: अब ये कंपनी ला रही 438 किलोमीटर तक की रेंज वाली इलेक्टिक कार, मिलने वाले हैं ये फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)