Electric Bikes in India: अगर अब आप पेट्रोल बाइक छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक का विचार कर रहे हैं तो ख्याल बुरा नहीं है. लेकिन आपकी जेब का बजट एक लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का होना जरूरी है. क्योकि इस कीमत में आपको बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट आरवी400 के साथ-साथ और भी कई ऑप्शन मिल जायेंगे. इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के न केवल लुक और फीचर्स अच्छे हैं. बल्कि इनकी बैटरी रेंज भी शानदार है. सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बड़े आराम से 100-200 km तक चलने में सक्षम हैं. हम आपको ऐसे ही और कुछ इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी देने जा रहे हैं.


बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स:


भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के मामले में रिवॉल्ट आरवी400 (Revolt RV400) टॉप सेलिंग मोटरसाइकिलों में से एक है. अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो रिवॉल्ट आरवी400 आपको 1.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में मिलेगी. इस बाइक की टॉप-स्पीड 85 kmph की होगी. और सिंगल चार्ज में इसकी  बैटरी रेंज 150 km तक होगी.  वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई टॉर्क क्रैटोस (Tork Kratos) जिसकी कीमत 1.22 लाख रुपये से 1.37 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसकी टॉप-स्पीड 105 kmph है. ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 180 km तक की दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा ओबेन रोर (Oben Rorr) बाइक भी इस साल लॉन्च हुई मोटर साईकिल है. जिसकी कीमत 1.03 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस बाइक की मैक्सिमम स्पीड 100 kmph और इसकी बैटरी रेंज 200 km तक है.


हालिया लॉन्च होप ऑक्सो है शानदार:


इस महीने एक और इलेक्ट्रिक बाइक होप ऑक्सो (Hop Oxo) लॉन्च की गयी. इस बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है. एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 150 km तक चल सकती है. इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. वहीं एक और इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger). जिसकी टॉप-स्पीड 95 kmph बैटरी रेंज 200 km है. इसकी कीमत 1.68 लाख रुपये वाली ये बाइक कावस्की एवेंजर की तरह डिज़ाइन की गयी है. जिससे इसकी सिटिंग पोजीशन काफी आरामदायक है.


ओडिसी और कबीरा EV बाइक्स:


इसके बाद ओडिसी इवोकिस (Odysse Electric Evoqis). जिसकी बैटरी रेंज 140 किलोमीटर और टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. कीमत की बात करें तो ये बाइक आपको 1.71 लाख रुपये में मिल जाएगी. वहीं एक और बाइक कबीरा मोबिलिटी केएम (Kabira Mobility KM) जो सिंगल चार्ज पर 150 km चलती है. और टॉप-स्पीड 120 kmph तक है. इस बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्राइडन (One Electric Motorcycles Kridn) भी अच्छा विकल्प है. जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये है. सिंगल चार्ज पर ये बाइक 110 km तक चल सकती है. और इसकी टॉप-स्पीड 95 kmph तक है.


इसे भी पढ़ें- 


Upcoming Bike: जल्द ही नए अंदाज में लॉन्च हो सकती है रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350, कीमत भी हो सकती है खास


महिंद्रा, सुजुकी के साथ-साथ इस कंपनी की कार लेने पर भी मिल रही लंबी वेटिंग, जाने आखिर क्यों समय से नहीं मिल पा रहीं कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI