New E-Scooter Launch : एक और इंडियन कंपनी ने भारत के ई-स्कूटर बाजार में अपनी दस्तक दी है. हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी PURE ने हाल ही में EPluto 7G नाम से ई-स्कूटर को लॉन्च किया है. नई टेक्नोलॉजी पर बने इस ऑटो का डिजाइन काफी हद तक पुराने Vespa स्कूटर जैसा है. स्कूटर को ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है. आइए डालते हैं इसके कुछ फीचर्स पर नजर.


कैसा है डिजाइन


EPluto 7G का डिजाइन आपको पुराने Vespa की याद दिलाता है. कुछ एंगल से यह बजाज चेतक जैसा भी दिखता है. इस नए स्कूटर में गोल हेडलैंप दिया गया है और इसमें क्रोम फिनिश है. इसमें आपको 5 इंच का एक एलसीडी डिस्प्ले भी मिलेगा. कंपनी ने सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए इसमें स्मार्ट लॉक और एंटी थेफ्ट जैसे फीचर दिए हैं. इसक वजन 76 किलोग्राम है.        


पोर्टेबल है बैटरी


इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 1500W तक अधिकतम पावर जेनरेट करता है. इसकी मदद से यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए इसमें 60V 2.5kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक है जो पोर्टेबल है. आप इस बैटरी को आसानी से अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं. बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं. फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर आपको 120 किलोमीटर तक का रेंज देता है. इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस स्कूटर में 6 कलर ऑप्शन हैं.


क्या होगी कीमत


अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 83999 रुपये है. कंपनी इसे नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ भी बेच रही है. आपको 2838 रुपये महीने की ईएमआई देनी होगी.


इनसे होगा मुकाबला


बाजार में इस स्कूटर की प्रतिस्पर्धा सबसे ज्यादा Boom Motors के Corbettt EV से होगी. Corbettt EV की लॉन्चिंग भी हाल ही में हुई है. इसकी कीमत 89,999 रुपये है. ऐसे में कीमत के मामले में यह स्कूटर इसके करीब है. यहां भी ईएमआई ऑप्शन उपलब्ध है. इसके अलावा प्लूटो को Eartj Emergu EV Evolve Z, TVS iQube और Ola S1 से भी मुकाबला करना होगा. ये सभी स्कूटर अलग-अलग स्पेशिफकेशन के साथ इसी साल बाजार में उतरे हैं. इन सबकी प्राइस रेंज 1 लाख रुपये ने नीचे है.


ये भी पढ़ें


Ola E-Scooter Test Drive: खत्म हुआ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी का इंतजार, 4 बड़े शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू


New E-Scooter: 1699 रुपये की EMI पर घर ले आएं ये E-Scooter, सिंगल चार्ज पर देगा 200 किलोमीटर रेंज 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI