Bikes sales in India: टॉप-10 मोटरसाइकिलों की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर महीने में हीरो नंबर एक पर और होंडा नंबर दो पर रही है. हालांकि, अक्टूबर में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री घटी है, इसमें बीते साल इसी महीने के मुकाबले 16.78% की कमी आई है. पिछले साल अक्टूबर में 13,53,972 यूनिट्स जबकि इस साल 11,26,760 यूनिट्स बिकी हैं. खैर आइये जानते हैं कि वो कौन से दोपहिया वाहन हैं जो लोगों को सबसे ज्यादा भाए हैं.


हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) 
अक्टूबर में कुल 2,67,821 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3,15,798 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 15.19% की गिरावट आई.


होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
अक्टूबर में कुल 1,96,699 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2,39,570 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 17.89% की गिरावट आई.


हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)
अक्टूबर में कुल 1,64,311 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2,33,061 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री की मात्रा 68,750 यूनिट्स गिर गई.


होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine)
अक्टूबर में कुल 1,13,554 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,18,547 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 4.21% की गिरावट आई.


बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar)
बजाज पल्सर की अक्टूबर में कुल 86,500 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,38,218 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 37% की गिरावट आई.


बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina)
बजाज प्लेटिना की थोक बिक्री करीब 38% बढ़ी है. पिछले साल अक्टूबर में इसकी 61 हजार यूनिट्स बिकी थीं जबकि इस बार 84,109 यूनिट्स बिकी हैं. यह टॉप-10 बिक्री वाली लिस्ट में यह एकमात्र मोटरसाइकिल है, जो फायदे में रही है. 


टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
इसकी अक्टूबर में कुल 72,161 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 74,159 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 2.69% की गिरावट आई है. 


टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100)
टीवीएस एक्सएल100 मोपेड अक्टूबर में कुल 55,356 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 80,268 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 31.04% की गिरावट आई है.


सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access)
सुजुकी एक्सेस की बिक्री 11.42% घटी है. अक्टूबर में कुल 46,450 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 52,441 यूनिट की बिक्री हुई थी.


टीवीएस अपाचे (TVS Apache)
टीवीएस अपाचे की अक्टूबर में कुल 39,799 यूनिट्स बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में 40,943 यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 2.79% की गिरावट आई है.


यह भी पढ़ें-
Mahindra की इन कारों पर मिल रही है 82000 रुपये तक की छूट, ऑफर खत्म होने में बचे हैं कुछ ही दिन
Hyundai Creta Facelift: Hyundai ने Creta Facelift को किया लॉन्च, जानें इसकी बेहद खास बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI