इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों ने भारत में ईवी की बिक्री को जारी रखा है क्योंकि इस सेगमेंट ने फरवरी में देश में कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री का लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है. ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में पिछले महीने बिकने वाले ईवी की कुल 54,557 यूनिट्स में से 32,416 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई.


इस साल जनवरी की तुलना में यह 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, और रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 444 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हीरो इलेक्ट्रिक भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता बना हुआ है. फरवरी में, ओला इलेक्ट्रिक ने भी रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखा. यहां फरवरी में भारत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं पर एक नजर डाली गई है.


हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो इलेक्ट्रिक फरवरी में भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं में टॉप पर रहा है. कंपनी ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की 7,356 यूनिट्स सेल कीं. पिछले साल फरवरी की तुलना में हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में तीन गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया. हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान केवल 2,194 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल की थी की बिक्री की. हालांकि, हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में इस साल जनवरी की तुलना में थोड़ी गिरावट देखी गई जब ब्रांड ने 7,763 यूनिट्स की बिक्री की. 2021 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 46,260 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. इस ईवी ब्रांड की भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी है. 


ओकिनावा ऑटोटेक
ओकिनावा ऑटोटेक फरवरी में भारत में टॉप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. कंपनी ने जनवरी की तुलना में पिछले महीने 5,923 यूनिट के साथ सेल में उछाल देखा. यह पिछले साल फरवरी की तुलना में सेल में पांच गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी है जब यह केवल 1,067 यूनिट की बिक्री कर सका. ओकिनावा वर्तमान में ओखी 90 नाम का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है. ओकिनावा ने पिछले साल 29,945 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की बिक्री की थी. इस साल जनवरी से फरवरी के बीच कंपनी पहले ही 11,536 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की बिक्री कर चुकी है.


एम्पीयर व्हीकल्स
एम्पीयर व्हीकल्स, जो रियो, रियो एलीट, मैग्नस ईएक्स, मैग्नस प्रो और जील जैसे ईवी मॉडल बनाती है, फरवरी में तीसरी सबसे बड़ी ईवी टू-व्हीलर निर्माता के रूप में उभरी है. पिछले महीने इसने 4,303 यूनिट्स की सेल की, जो पिछले साल इसी महीने में 806 यूनिट्स बिकी थी.


ओला इलेक्ट्रिक
सबसे बड़ी खबर ओला इलेक्ट्रिक का भारत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं में एंट्री है. यह शायद आश्चर्य की बात नहीं है कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस 1 और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के महीनों के भीतर लिस्ट में जगह बनाई है. फरवरी में, ओला इलेक्ट्रिक ने रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखा. इसने पिछले महीने 3,904 यूनिट्स की डिलीवरी की और अपने एक कंपटीटर एथर एनर्जी को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई.


एथर एनर्जी
बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी ने पिछले महीने बिक्री में मामूली गिरावट देखी. कंपनी ने फरवरी में 2,229 यूनिट्स की सेल की, जबकि जनवरी में 2,825 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि, पिछले साल फरवरी की तुलना में यह अभी भी एक शानदार बढ़ोतरी है जब ब्रांड ने सिर्फ 626 यूनिट बेची थीं.


यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली ये हैं टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार, जानिए किसकी कितनी है रेंज और कीमत


यह भी पढ़ें: 3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये डीजल कार, जानिए आपके लिए कौन सी हो सकती है फिट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI