अगर आप महंगी बाइक्स के शौकीन हैं तो आप यह जानते होंगे कि आखिर भारत में बिकने वाली सबसे महंगी मोटरसाइकिलें कौन कौन सी हैं. लेकिन, अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलों की जानकारी देंगे और उनके इंजन के बारे में बताएंगे. इन मोटरसाइकिलों में कावासाकी निंजा एच2आर, बीएमडब्ल्यू एम1000आरआर, इंडियन रोडमास्टर, होंडा गोल्डविंग टूर और हार्ले डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल शामिल है. इन बाइक्स की कीमत सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली कारों से भी ज्यादा है.


Kawasaki Ninja H2R 
कावासाकी निंजा एच2आर की गिनती भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स में होती है. भारत में इस बाइक की कीमत करीब 80 लाख रुपये है. इसमें 998 cc का सुपरचार्जर्ड लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर इंजन मिलता है. 


BMW M 1000 RR 
बीएमडब्ल्यू एम1000आरआर की कीमत करीब 42 से 45 लाख रुपये है. इसकी टॉप स्पीड 299kmph है. इसका लग्जरी और स्पोर्टी लुक इसे खास बनाता है. इसमें 999 cc का वाटर/ऑयल-कूल्ड 4-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इन-लाइन इंजन मिलता है.


Indian Roadmaster
महंगे बजट में क्रूजर बाइक के शौकीनों के बीच इंडियन रोडमास्टर की ज्यादा डिमांड है. भारत में इस क्रूजर बाइक की कीमत करीब 43 लाख रुपये है. इसमें 1890 सीसी का इंजन मिलता है, जो 171 पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.


Honda Goldwing Tour
होंडा गोल्डविंग टूर में 1833cc का लिक्विड-कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वाल्व SOHC फ्लैट- 6 इंजन दिया गया है. यह 170Nm/4500rpm टॉर्क जनरेट कर सकता है. भारत में बाइक की कीमत करीब 37 लाख रुपये से शुरू है.


Harley Davidson Road Glide Special 
हार्ले डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल लुक में काफी मस्कुलर है. यही नहीं इसमें कंफर्ट का भी ध्यान काफी रखा गया है. भारत में इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है. बाइक में 1,868 cc का इंजन है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI