Top Bike Brands: जून 2022 में इन 5 टू व्हीलर कंपनियों का बाजार पर रहा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट
Bajaj ने जून 2022 में कुल 1,00,094 यूनिट्स बेची थी जबकि जून 2021 में इसकी कुल 1,07,055 यूनिट्स सेल हुई थी. इस साल जून में इसकी बिक्री में 6.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Two Wheeler Brand in 2022: दो पहिया वाहनों के लिए भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से बहुत तेजी देखने को मिली है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में जून 2022 में 11,19,096 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि जून 2021 के मुकाबले 20.23 प्रतिशत ज्यादा है. जबकि मई 2022 में 8.5 % की बिक्री में कमी दर्ज की गई थी. आइए देखते हैं जून 2022 में किन कंपनियों ने सबसे ज्यादा बाइक्स की बिक्री की.
Hero
हीरो मोटोकॉर्प ने देश में जून 2022 में कुल 3,83,165 यूनिट्स दोपहिया वाहनों को बेचा. जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने कुल 4,15,395 इकाइयों की सेल हुई थी. इस साल जून में पिछले साल जून के मुकाबले कम्पनी की बिक्री में 7.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
Honda
जून 2022 में होंडा ने कुल 2,85,691 इकाइयां बेचीं जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने कुल 1,96,785 यूनिट्स सेल किया था. इस साल कंपनी की बिक्री में 45.18 % का इज़ाफा हुआ है. वहीं इस साल मई में कम्पनी ने 2% की गिरावट के साथ कुल 2,91,535 यूनिट्स सेल किया था.
TVS
जून 2022 के महीने में कंपनी ने कुल 1,66,412 यूनिट्स की सेल की. जबकि जून 2021 में कंपनी ने 1,19,999 यूनिट्स की सेल की थी. इस साल जून में कंपनी ने 38.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. मई 2022 में कंपनी ने 1,69,621 यूनिट्स की सेल की थी. सबसे अधिक दो पहिया वाहन बेचने के मामले में यह कंपनी तीसरे नंबर पर रही.
Bajaj
Bajaj ने जून 2022 में कुल 1,00,094 इकाइयां बेची थी जबकि जून 2021 में इसकी कुल 1,07,055 यूनिट्स सेल हुई थी. इस साल जून में इसकी बिक्री में 6.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. मई 2022 में TVS ने 1,23,083 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Suzuki
इस जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने देश में जून 2022 में अपनी कुल 50,099 टू व्हीलर की सेल की है जो कि जून 2021 में 25,170 यूनिट्स ही थी. इस साल जून में कंपनी ने 99.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. वही मई 2022 में कंपनी ने 42,300 यूनिट्स की सेल की थी.
MPV Buyer Tips: 7 सीटर कार खरीदने का है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान, होंगे बड़े फायदे
Disk Brake Bike at low Cost: जानिए डिस्क ब्रेक वाली देश की सबसे सस्ती बाइक के बारे में, फीचर्स भी हैं जबरदस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

