Top Electric Bikes: ये हैं देश की टॉप इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Top Electric Bikes: आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं. यह बाइक्स एक दमदार बैटरी पैक और शानदार राइडिंग रेंज के साथ आती हैं.
Top Electric Bikes In India: मौजूदा समय में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं. यह बाइक्स एक दमदार बैटरी पैक और शानदार राइडिंग रेंज के साथ आती हैं.
हाल ही में लॉन्च हुई Ignitron Motocorp की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Cyborg GT-120 में 4.68 kWH लिथियम-आयन बैटरी पैक है. यह बाइक 180 km की रेंज के साथ 125km/h की टॉप स्पीड दे सकती है. नई साइबोर्ग जीटी 120 तीन राइडिंग मोड्स में आती है. यह बाइक 2.5 सेकंड में 0 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें जियो लोकेट/जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, की-लेस इग्निशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये हो सकती है.
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स ने हाल ही में kratos इलेक्ट्रिक बाइक रेंज लॉन्च की है, जिसमें Tork Kratos और Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.02 लाख से है. कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं और इसमें सब्सिडी जुड़ी हुई है. मोटरसाइकिल को 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने के लिए रेट किया गया है. इसकी IDC रेंज 180 किमी है.
Komaki Ranger क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में 4kW का बैटरी पैक दिया गया है. यह बाइक एक बार चार्ज होने पर 180-220 किलोमीटर तक जा सकती है. इसे ग्राहकों के लिए तीन अलग-अलग रंगों- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत 168000 रुपये एक्स शोरूम है. रेंजर को चलाने के लिए इसमें एक 4000 वॉट की मोटर दी गई है.
Revolt RV 400 सिंगल चार्ज पर150 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स ECO, Normal और Sport दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर महज 9 रुपये का खर्च आता है. इसकी कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी