Best E-Scooter: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धूम है. कंपनियां एक के बाद एक किफायती स्कूटर लॉन्च कर रही हैं. लेकिन ग्राहक उन्हीं स्कूटर्स को पसंद कर रहे हैं जो सिंगल चार्ज पर ज्यादा दूरी तय करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए ऐसे 3 स्कूटर्स लेकर आए हैं जो आपकी उम्मीद पर खरे उतरते हुए सिंगल चार्ज में 100 किमी से भी लंबा सफर तय करते हैं. ऐसे में आप मार्केट, दफ्तर या कॉलेज आराम से जा सकते हैं और वापस घर लौटकर दोबारा अपने व्हीकल को चार्ज कर सकते हैं.


Ola S1 
ओला के एस1 स्कूटर ने अपनी पहली झलक से ही ग्राहकों को दीवाना बना दिया है. कंपनी ने मात्र 500 रुपये में बुकिंग शुरू की और ग्राहक इस स्कूटर को बुक कराने के लिए टूट पड़े. इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 121 किलोमीटर है, जो सिंगल चार्ज का बैकअप है. इसमें दो मोड दिए गए हैं, जो नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड हैं. यह खूबसूरत स्कूटर 5 रंगों में आता है. इस स्कूटर में 8.5kWh की बैटरी मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 90KM की टॉप स्पीड है.


Okaya Faast
ओकाया फास्ट, जो एक कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है, इसमें 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है. ईवी स्टार्टअप का दावा है कि ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह भी दावा करता है कि यह रेंज यूज के आधार पर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक भी जा सकती है.


सिंपल एनर्जी सिंपल वन 
बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी अपना ई स्कूटर सिंपल वन के नाम से लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 236 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. यह ई स्कूटर 4.8 kWh की रिमूवेबल बैटरी से लैस है. कंपनी ने सिर्फ 1500 रुपये से भी कम में इसकी बुकिंग शुरू की है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 1,09,999 रुपये है.


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI