Year Ender 2021: Ola S1 और Komaki TN95 सहित इस साल लॉन्च हुए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ये है कीमत और फीचर्स
Top Electric Scooters: 2021 में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है. ऐसे में आज हम आपको 2021 में लॉन्च हुए कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी देने वाले हैं.
![Year Ender 2021: Ola S1 और Komaki TN95 सहित इस साल लॉन्च हुए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ये है कीमत और फीचर्स Top electric scooters launched in 2021 Year Ender ola s1 komaki tn95 Simple One Year Ender 2021: Ola S1 और Komaki TN95 सहित इस साल लॉन्च हुए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ये है कीमत और फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/52a2b536aaffefba311ff0a655782404_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Electric Scooters Launched In India In 2021: भारत में जिस तेजी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का चलन बढ़ रहा है, उससे यह साफ है कि आने वाले वक्त में आपको सड़कों पर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देखने को मिलेंगे. 2021 में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं, कई कंपनियां 2022 में लॉन्च करने वाली है. 2021 में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है. ऐसे में आज हम आपको 2021 में लॉन्च हुए कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी देने वाले हैं.
ओला S1
ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की घोषणा की है. यह दो ट्रिम्स है आता है- S1 और S1 Pro. S1 बेस ट्रिम है, जिसकी कीमत 85,099 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. वहीं, S1 Pro की कीमत 1,10,149 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. S1 2.98 kWh का बैटरी पैक है. यह 121 किमी की रेंज देता है जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक है, यह 181 किमी की रेंज देता है.
Simple One
2021 में बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वन' लॉन्च किया. इसमें 4.8 kWh का बैटरी पैक है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर ईको मोड में 203 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, माइनस सब्सिडी) है.
बाउंस इन्फिनिटी
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप बाउंस ने भी नया इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. यह बैटरी और बिना बैटरी के विकल्प के साथ आता है. बैटरी चार्जर सहित इसकी कीमत 68,999 रुपये है जबकि बिना बैटरी के इसकी कीमत 36,000 रुपये है. यह बाजार में मौजूद पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो वैकल्पिक बैटरी के साथ पेश किया गया है. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज देता है.
Eeve Soul
ईवी इंडिया ने अपना नया Eeve Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. इसकी कीमत 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. एक सिंगल फुल चार्ज पर 120 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करता है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यूरोपियन टेक्नोलॉजी मानकों पर बेस्ड है. इसमें आईओटी इनेबल्ड, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन जैसे कई फीचर्स हैं.
कोमाकी TN95
कोमाकी ने तीन इलेक्टिरक दोपहिया वाहन लॉन्च किए. यह TN95, SE और M5 हैं. TN95 और SE इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जबकि M5 मॉडल एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. TN95 की कीमत 98,000 रुपये और SE की कीमत 96,000 रुपये है. वहीं, M5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 99,000 रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)