Electric Scooters: इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से कोई भी खरीद लिया तो भूल जाएंगे पेट्रोल का भाव!
Top Electric Scooters: आज हम आपको देश में मौजूद पांच ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी राइडिंग रेंज बहुत शानदार है.
![Electric Scooters: इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से कोई भी खरीद लिया तो भूल जाएंगे पेट्रोल का भाव! top Five electric scooter best riding range simple one ola s1 pure ev okinava Electric Scooters: इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से कोई भी खरीद लिया तो भूल जाएंगे पेट्रोल का भाव!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/25a8ce5182350657e0d29b40d9dad7e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Scooters With Best Riding Range: अगर आप पेट्रोल के बढ़े हुए दामों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट हैं. लेकिन, इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त लोगों के मन में बड़ा कंसर्न इनकी राइडिंग रेंज को लेकर होता है. ऐसे में आज हम आपको देश में मौजूद पांच ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी राइडिंग रेंज बहुत शानदार है.
ओकिनावा आई-प्रेज
ओकिनावा आई-प्रेज में 3.3kWh की lithium-ion बैटरी दी गई है, जो मैक्सिमम 2.5kW पावर देती है. Okinawa i-Praise एक शानदार ड्राइविंग रेंज ऑफर करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 139 किलोमीटर तक चल सकता है. स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब 1.12 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
ओडिसी हॉक प्लस
कंपनी के अनुसार, यह सिंगल चार्ज पर 170 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जर, म्यूजिक सिस्टम और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 109,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स
Hero Electric Nyx HX में ड्यूल बैटरी है. यह सिंगल चार्ज पर 165 किमी तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसमें 51.2V/30Ah की पोर्टेबल ड्यूल बैटरी है. चार्ज होने में इसे 4 से 5 घंटे लगते हैं. स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph की है. इसकी कीमत लगभग 67 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
ओकाया फास्ट
Okaya Faast में 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है. ईवी स्टार्टअप का दावा है कि ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह भी दावा करता है कि यह रेंज यूज के आधार पर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक भी जा सकती है. इसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है.
ओला एस1 प्रो
OLA S1 Pro की कीमत 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये तक जाती है. यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसकी टॉप स्पीड 115 km प्रति घंटा है. यह 3 सेकेंड में 40 km की सफ्तार हासिल कर सकता है. इसमें 3.97 KWh की बैटरी है. 8500 W की मिड ड्राइव आईपीएम मोटर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)