Top Five Electric Scooters In India: साल 2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की काफी डिमांड बढ़ी है. बड़ी संख्या में लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदे हैं. दरअसल, पेट्रोल स्कूटर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने का खर्च बहुत कम होता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें तो आज हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत शानदार राइडिंग रेंज देते हैं, जिनका बैटरी पैक बहुत अच्छा है और अच्छी टॉप स्पीड है.


OLA Electric S1
OLA S1 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 121 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसमें 2.98KWh की बैटरी है, इसकी टॉप स्पीड 90km प्रति घंटा है, यह 3.6 सेकेंड में 40km की रफ्तार हासिल कर सकता है. इसकी कीमत 85 हजार से 1 लाख रुपये तक जाती है.


OLA Electric S1 Pro 
OLA Electric S1 Pro की कीमत 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये तक जाती है. यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करता है. इसकी टॉप स्पीड 115 km प्रति घंटा है. यह 3 सेकेंड में 40 km की सफ्तार हासिल कर सकता है.


Hero Electric NYX HX
हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX डुअल बैटरी के साथ आता है. इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 600 वॉट की मोटर दी गई है.  एक बार बैटरी चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. इसमें 51.2 वोल्ट का 30AH का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी दिल्ली में कीमत 67540 रुपये है.


Ather 450X
116 किलोमीटर की रेंज के साथ अथर 450 एक्स की कीमत 1.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है. एथर 450 एक्स 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है. यह केवल 3.3 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है, स्कूटर में 2.61kWh की बैटरी है. एथर का दावा है कि 3 घंटे 35 मिनट में 450एक्स को 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.


EeVe Soul
EeVe India ने Soul EV लॉन्च किया है. यह ई-स्कूटर को 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज होने में मात्र 3-4 घंटे का समय लेता है. EeVe इंडिया का कहना है कि सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चल सकता है. हालांकि, इसकी डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI