Top Four Electric Bikes: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की बात की जाए तो लगातार नए-नए दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं. मौजूदा समय में भारत में तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के बहुत ज्यादा विकल्प ग्राहकों को नहीं मिलते हैं. लेकिन, आज हम आपके लिए भारत में मौजूद 4 बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी लेकर आए हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की राइडिंग रेंज भी काफी अच्छी है.
Tork Kratos
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स ने हाल ही में kratos और Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.02 लाख से है. कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं और इसमें सब्सिडी जुड़ी हुई है. मोटरसाइकिल को 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने के लिए रेट किया गया है. इसकी IDC रेंज 180 किमी है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
Komaki Ranger Electric Cruiser
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4kW का बैटरी पैक दिया गया है. यह एक बार चार्ज करने पर 180-220 किमी की रेंज पेश करती है. इसमें एक 4000 वॉट की मोटर दी गई है. इसे ग्राहकों के लिए तीन अलग-अलग रंगों- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है. यह शानदार मॉडल ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और डुअल स्टोरेज बॉक्स के साथ कई एक्सेसरीज से लैस है. इसकी कीमत 1,68,000 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
Joy e-Bike Monster
Joy e-bike e-Monster सिंगल चार्ज पर 95 km की रेंज ऑफर करती है. यह सिर्फ 23 पैसे के खर्च में 1 किलोमीटर चलती है. इसमें 72 V, 39 AH लिथियम आयन बैटरी है. 1500W का डीसी ब्रशलेस हब मोटर है. यह फुल चार्ज होने में 5 से 5.5 घंटे लेती है. एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने में 3.3 यूनिट बिजली खर्ज होती है. इसकी टॉप स्पीड 60 km/h है. इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है.
Revolt RV 400
Revolt RV 400 सिंगल चार्ज पर150 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स ECO, Normal और Sport दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर महज 9 रुपये का खर्च आता है. इसकी कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI