Adventure Bikes In India: पहाड़ी-चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़- फिसलन भरी जमीन हो या कोई बढ़िया हाइवे ही क्यों न हो, एडवेंचर बाइक्स को चलाने का आनंद ही अलग है. ये बाइक्स हर रास्ते और कंडिशन में आपके उम्मीदों पर खरा उतरती है. ये एडवेंचर मोटरसाइकिलें खास तौर बनाई एडवेंचरस लोगों के लिए, और अगर आप समझते हैं कि ये बाइक्स की कीमत बहुत ज्यादा होगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये किफायती दामों पर पर भी बाजार में उपलब्ध हैं, तो चलिए जानते हैं आज भारत में उपलब्ध 5 किफायती एडवेंचर बाइक्स के बारे में.


Hero Xpulse 200


हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की एक्स पल्स 200 (Hero Xpulse 200) में 200cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है. इसमें फ्रंट व्हील 21 इंच का और रियर व्हील 18 इंच का दिया गया है जो कि एक स्पोक व्हील डिजाइन है. इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है.


Honda CB200X


होंडा मोटर्स (Honda Motors) की सीबी 200एक्स (Honda CB200X) 184.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 17bhp की अधिकतम पावर और 16.1Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, इंजन काउल और गोल्डन यूएसडी फोर्क्स जैसी जैसी खूबियां दी गई हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत1.48 लाख रुपये है.


Royal Enfield Himalayan 


रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हिमालय (Himalayan) में 411 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है. बाइक में स्विचेबल रीयर एबीएस का फीचर मिलता है. इसमें आगे की तरफ स्पोक वाला 21-इंच का व्हील मिलता है. इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये है.


Yezdi Adventure 


येज़्दी (Yezdi) की एडवेंचर (Adventure) में 334cc का इंजन दिया गया है. बाइक का वजन 188 किलोग्म है. इसमें 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक और झुकने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है. यह तीन कलर में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.13 लाख रुपये है.


KTM 250 Adventure 


केटीएम (KTM) की 250 एडवेंचर (250 Adventure) में 248.76 सीसी वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो 29.5bhp की अधिकतम पावर और 24 Nm उच्चतम टॉर्क जनरेट उत्पन्न कर सकता है. इसके 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े इंजन में स्लिप और असिस्ट क्लच का फीचर दिया गया है. यह बाइक एक्स-शोरूम में 2.44 लाख रुपये की है.


यह भी पढ़ें :-


Volvo: कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge, कीमत 55.90 लाख से शुरू 


Utility Vehicles Sales: 2022 में इन SUVs की रही भारी डिमांड, Tata Nexon ने सबको पछाड़ा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI