Top Selling Electric Two Wheeler: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग लगातार बढ़ रही है जिसका अंदाजा पिछले महीने टॉप 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया की सेल में 247 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. जुलाई 2022 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कुल 39,755 यूनिट्स की सेल हुई है, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान कुल 11,425 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं के साथ ही अन्य दिक्कतों के कारण ओला, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री में Ola Electric पांचवें स्थान पर खिसक गई है.
इस कंपनी के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
जुलाई 2022 में हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने भारत में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनो की बिक्री की. इस दौरान कंपनी ने 112 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 8,953 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी माह में यह संख्या 4,223 यूनिट्स की थी. Hero Electric के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल्स की संख्या अधिक हैं. Hero Electric Flash LX कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है. इसे चलाने के लिए किसी लाइसेंस की ज़रूरत नहीं है
टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स
पिछले महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के सेल के मामले में Okinawa और Ampere क्रमशः नंबर 2 और नंबर 3 पर रही है. ओकिनावा ने पिछले महीने 8,093 यूनिट्स की सेल की, जबकि एम्पीयर ने 6,313 यूनिट्स की बिक्री की. चौथे स्थान पर TVS इलेक्ट्रिक ने कब्जा जमाया और उसकी 4,258 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस सूची में ओला इलेक्ट्रिक 3,859 यूनिट की सेल के साथ 5 वें नंबर पर रही.
यह भी पढ़ें :-
Skoda Sales Report of July 2022: जुलाई महीने में Skoda ने किया कमाल, बेच डालीं इतनी ज्यादा कारें
Ola Electric Scooters: OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखेगा नया रूप, इस स्वतंत्रता दिवस होगा लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI