Bike Sales Report May 2023: पिछले महीने देश में टू व्हीलर्स की सेल में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान कुल 11 लाख 10 हजार से अधिक टू व्हीलर्स की बिक्री हुई है. इस बार भी हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री के मामले में पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. पिछले महीने कंपनी ने अपने एक मॉडल की 3.4 लाख से भी अधिक यूनिट्स की सेल की है. आज हम आपको कुछ ऐसे दोपहिया वाहनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मई 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
पहले नंबर पर रही हीरो स्पलेंडर
पिछले महीने बिक्री के मामले में हीरो स्प्लेंडर हमेशा की पहले स्थान पर रही. इस बार इसकी बिक्री में 30 फ़ीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान इसकी कुल 3,42,526 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछ्ले साल इसी महीने इसकी में 2,62,249 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
दूसरे स्थान पर रही एक्टिवा
मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर्स में होंडा एक्टिवा स्कूटर दूसरे स्थान पर रहा, और इसमें पिछले साल के मुकाबले 36 प्रतिशत की बढ़त हुई है. पिछले महीने इसकी कुल 2,03,365 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस स्कूटर में कंपनी अब स्मार्ट की फीचर देती है.
बजाज पल्सर
मई 2023 में बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर बजाज पल्सर रही. इस दौरान इसकी कुल 1,28,403 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस बाइक की बिक्री में 85 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हीरो एचएफ डीलक्स
सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में हीरो एचएफ डीलक्स मई 2023 में चौथे स्थान पर रही, इस दौरान इसकी कुल 1,09,100 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि सालाना आधार पर 14 प्रतिशत कम है. कंपनी ने हाल ही में इसके नए वर्जन को लॉन्च किया है.
होंडा शाइन
होंडा शाइन, मई 2023 में पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. पिछले महीने इसकी कुल 1,03,699 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसकी बिक्री में मई 2022 के मुकाबले 13 फ़ीसदी की कमी आई है.
यह भी पढ़ें :- प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में इंट्री करेगी हीरो मोटोकॉर्प, लाएगी 4 नए मॉडल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI